Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

वाई20 की तर्ज पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवा सम्मेलन

कर्नाटक के हुबली और धारावाड़ में होने वाले 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में ‘वाई 20’ की तर्ज पर युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। केंद्रीय खेल और युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को यह घोषणा की। गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के साथ-साथ युवाओं के लिये वाई 20 (यूथ 20) सम्मेलन का आयोजन होगा। इस आयोजन में युवाओं को जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम जैसे विषयों पर नीतिगत सुझाव देने का अवसर मिलेगा। श्री ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पांच-दिवसीय युवा महोत्सव में होने वाले युवा शिखर सम्मेलन में कार्य और उद्योग के भविष्य, जलवायु परिवर्तन, शांति स्थापना, लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की जायेगी।

श्री ठाकुर ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘भारत को जी20 की मेजबानी मिलना हम सबके लिये गर्व की बात है। जी20 के अंतर्गत यूथ 20 की बैठकें देशभर में होंगी। हमारा प्रयास होगा कि युवा महोत्सव में जो युवा आयेंगे, उन्हें यूथ 20 की जानकारी दें और जब वे अपने राज्य वापस जायें तो देश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों ‘यूथ टॉक्स’ का आयोजन हो। जी20 में जहां दुनियाभर के नेता अपनी बात रखेंगे, हम उसे यूथ 20 के माध्यम से भारत भर में पहुंचाने का प्रयास करेंगे।’’ श्री ठाकुर ने बताया कि 12 दिसंबर को शुरू होने वाले युवा महोत्सव का उद्घाटन समारोह प्रधानमंत्री मोदी 30,000 युवाओं की उपस्थिति में करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में देशभर से 7500 छात्र हिस्सा लेंगे। युवा महोत्सव में कलारिपयट्टू, कबड्डी और मलखंब जैसे स्वदेशी खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये काम किया जायेगा। श्री ठाकुर ने कहा, ‘‘ सबसे शानदार बात यह है कि हमने स्वदेशी खेलों को भी महोत्सव में शामिल किया है ताकि लोगों को इसके संबंध में भी जानकारी मिले और यह सिर्फ पारंपरिक नहीं बल्कि राष्ट्रीय और फिर अंतरराष्ट्रीय खेल बनें।’’