अजब गजबइटली

भूत की चर्चा से वीरान हो गया था यह पूरा गांव और राजप्रासाद

दो मिलियन डॉलर में यह पूरा गांव बिक्री के लिए

  • हरियाली के बीच बना है यह किला

  • सारी सुविधाओं से युक्त हैं इलाका

  • अब तक इसका रखरखाव होता है

रोमः इटली का एक गांव, वहां बना एक प्रासाद और एक किला सभी एक साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इन सभी के लिए कुल कीमत दो मिलियन डॉलर रखी गयी है। बाजार दर के लिहाज से यह बहुत सस्ती है लेकिन इसके बाद भी इसके क्रेता नहीं मिल पा रहे हैं। वहां का इलाका वहां बने भवन और किला के अलावा राजप्रासाद किसी प्राचीन साम्राज्य की याद दिलाते हैं। अभी वहां कोई नहीं रहता लेकिन इसके बाद भी इस पूरे गांव और वहां के सारे मकानों की अच्छी तरह देखभाल की गयी है और वे सही हालत में है।

अभी इस पूरे इलाके की जो कीमत रखी गयी है, उस कीमत पर किसी बड़े शहर में एक फ्लैट भी नहीं मिलता है। मध्य काल का यह प्रासाद और किला सेरावाले में स्थित है। यह इलाका उत्तरी इटली के एमिलिया रोमैग्ना क्षेत्र में माडेना और बोलोग्ना शहर  बीच स्थित है। बेचने वालों ने क्रेता से मोलभाव करने की भी छूट प्रदान की है। गांव के चारों तरफ हरियाली है और काफी संख्या में पेड़ भी हैं।

पूरा इलाका में अकेला किला ही करीब 18 सौ वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसके बारे में बताया गया है कि 18वीं सदी में इस किला का निर्माण कराया गया था। उसे पालाजो बोकाडिफेरो नामक व्यक्ति ने तैयार कराया था। अभी जिनके पास इस इलाके का मालिकाना है, उसके मुताबिक वहां चौदह हजार वर्ग मीटर का हरा भरा पार्क भी है। इस पूरे इलाके की विस्तार से जानकारी देने के क्रम में बताया गया है कि वहां के कमरों को गर्म रखने का भी प्रबंध है। किला के नीचे से एक टावर तक जाने का एक सुरंग भी है, जो अब तक सही सलामत है और उसकी नियमित सफाई भी होती रहती है।

यह सुरंग पुराने समय में किसी भी दुश्मन के हमले से बचने के लिए तैयार किया गया था। पास में एक लॉज भी अलग से बनाया गया है, जिसमें उसके मालिक कभी कभार आकर ठहरते भी हैं। कभी कभार इस इलाके को किराये पर भी दिया जाता है। जिसमें सारी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। वहां दर्ज आंकड़े बताते हैं कि दरअसल इसकी नींव वर्ष 1227 में पड़ी थी और उसे 1523 में नये सिरे से सजाया गया था।

गांव में अब भी चालीस लोग रहते हैं और वहां एक चर्च भी है। पास में पारंपरिक कारोबार के तहत वाइन बनाने की सुविधाएं भी हैं। इसके बाद भी वहां का कोई दावेदार नहीं होने के बारे में स्थानीय निवासी बताते हैं कि यहां दरअसल भूत है। उनके मुताबिक इस किला को बनाने वाले पालाजो बोकाडिफेरो ने एक के बाद एक अपनी 12 पत्नियों की हत्या की थी। अब यह सारी आत्माएं वहां मौजूद हैं और इसी वजह से स्थानीय लोग खास तौर पर रात के वक्त इससे दूरी बनाकर चलते हैं। लोगों ने कहा है कि रात को उनके इलाके में तेज सुगंध की महक भी मिलती है। शायद इसी कहानी की वजह से यह पूरा इलाका इतना बेहतर होने के बाद भी वीरान पड़ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button