Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो भारत और ईयू का ऐतिहासिक व्यापार समझौता यूजीसी के नये जातिगत भेदभाव नियम पर अदालती बवाल अपमान से आहत अयोध्या के जीएसटी कमिशनर ने इस्तीफा दे दिया ईडी को पहले ही पछाड़ चुकी हैं अब भाजपा की बारी है बत्तीस घंटे बाद भी गोदाम से उठ रहा है धुआं ब्रह्मपुत्र में नाव पलटने से सात लापता, बचाव अभियान जारी देश में ही बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिला

लुधियाना में देर रात बड़ा हादसा! चंडीगढ़ रोड पर अचानक गिरी सोसाइटी की दीवार, मलबे की चपेट में आने से मची चीख-पुकार

लुधियाना : लुधियाना के चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान इलाके के पास गत रात अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात MIG फ्लैट्स में सोसाइटी की एक दीवार अचानक गिर गई। इस कारण वहां खड़ी 2 कारें चपेट में आ गई। वहीं घटना के बाद लोग सहम गए। वहीं राहत ये रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।

वहीं ये घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। वहीं मौके पर आए लोगों का कहना है कि इस दीवार की हालत खराब थी और सोसाइटी प्रबंधन व प्रशासन को कई बार इस बारे में जानकारी दी गई थी पर इसकी मुरम्मत नहीं करवाई गई। इसके बाद ये हादसा हो गया। वहीं लोगों का कहना है कि यहां बच्चे खेतले हैं और अगर दिन के समय से हादसा होता को भारी नुकसान हो सकता था।