तृप्ति डिमरी वर्सेस दीपिका पादुकोण: 8 साल पुराने पोस्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में मचाया तहलका, क्या है पूरा मामला?
बॉलीवुड के फैंस हमेशा से ही बड़े नामों, बड़े सितारों और बड़े बदलावों को लेकर एक्साइटेड रहते हैं. जब बात विशाल भारद्वाज जैसे फेमस डायरेक्टर की फिल्म की होती है, तो हर खबर सीधे सुर्खियों में छा जाती है. अब इसी कड़ी में एक दिलचस्प मोड़ आया है जिसमें दीपिका पादुकोण का नाम पहले जिस फिल्म से जुड़ा था, वहां अब तृप्ति डिमरी की एंट्री हो चुकी है. दरअसल, हाल ही में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिससे अब दीपिका पादुकोण के जुड़े होने की बात सामने आ रही है.
शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘ओ रोमियो‘ की टीजर सामने आ गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म की कास्ट तो चर्चा में है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा सुर्खियां फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज का 8 साल पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साल 2018 में विशाल भारद्वाज एक नई फिल्म पर काम करने वाले थे जिसका नाम तय नहीं हुआ था, लेकिन उसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और दिग्गज एक्टर इरफान खान के शामिल होने की खबरें थीं.
पोस्ट हो रहा है वायरल
दीपिका को उस फिल्म में अफसाना नाम की भूमिका निभाने वाली बताया गया था और इरफान को मुख्य किरदार उस्तरा के रूप में लिया जाना था. हालांकि, वो प्रोजेक्ट जैसा था वैसा नहीं बन पाया. वजह थी इरफान खान की तबीयत उनकी हेल्थ को लेकर प्रोजेक्ट को रोकना पड़ा और चलते-चलते वह फिल्म आधे रास्ते में ही रुक गई.

डायरेक्टर ने इसके बारे में पोस्ट करते हुए लिखा था कि मैं फिल्म की रिलीज को कुछ महीनों के लिए टाल रहा हूं क्योंकि मेरे दोनों मुख्य कलाकार अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. इरफान को पीलिया हो गया है और उन्हें ठीक होने में कुछ सप्ताह लगेंगे. वहीं दीपिका पादुकोण की पीठ की समस्या, जो पद्मावत की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी, अब फिर से उभर आई है.
दीपिका हो गईं रिप्लेस?
इस पोस्ट को अब दोबारा से सर्फेस करते हुए कई लोगों का कहना है कि ये फिल्म विशाल भारद्वाज की वहीं फिल्म है, जिसमें दीपिका और इरफान साथ काम करने वाले थे. लेकिन, अब इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं. O Romeo एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें रोमांस, ड्रामा और थ्रिल का तड़का है. लोगों का कहना है कि तृप्ति ने एक बार फिर से दीपिका को इस फिल्म में रिप्लेस कर दिया है. इससे पहले फिल्म स्पिरिट में भी तृप्ति ने दीपिका की जगह ली है. ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसमें तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल जैसे एक्टर्स शामिल हैं.