Breaking News in Hindi

जुबानी जंग हुई तेज: ओवैसी ने नवनीत राणा को दिया ‘8 बच्चों’ वाला चैलेंज, महाराष्ट्र की सियासत में उबाल

बीजेपी नेता नवनीत राणा ने बच्चे पैदा करने को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत की डेमोग्राफी पाकिस्तान जैसी ना हो जाए, इसलिए चार बच्चे पैदा करने चाहिए. ये अपील उन्होंने हिंदुओं से की थी. उनके बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है.उन्होंने नवनीत राणा का नाम लिए बिना कहा, मेरे छह बच्चे हैं और तुम 4 नहीं 8 बच्चे पैदा करो, कौन रोक रहा है?

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली में कहा, मेरे छह बच्चे हैं. मेरी दाढ़ी सफेद हो रही है. किसी ने कहा कि 4 बच्चे होने चाहिए. 4 ही क्यों? 8 बच्चे पैदा करो, तुम्हें कौन रोक रहा है? इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी बात की. बीजेपी नेता रवींद्र चव्हाण के ‘विलासराव देशमुख की यादें मिटा दी जाएंगी’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी.

उनके खिलाफ बोलने की कोई जरूरत नहीं

जब महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख रवींद्र चव्हाण के ‘विलासराव देशमुख की यादें मिटा दी जाएंगी’ वाले बयान के बारे में उनसे सवाल किया गया तो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, विलासराव देशमुख साहब अब नहीं रहे. जब वह सीएम थे तो बहुत सी अच्छी बातें भी हुईं और बुरी बातें भी हुईं, मुंबई ट्रेन ब्लास्ट हुआ था, बेगुनाह लोग प्रभावित हुए, मालेगांव की घटना हुई लेकिन अब जब वह अपना बचाव करने के लिए इस दुनिया में नहीं हैं तो उनके खिलाफ बोलने की कोई जरूरत नहीं है.

रवींद्र चव्हाण ने क्या कहा था?

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज है. तीखी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में बीते दिन रवींद्र चव्हाण ने पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की यादों को उनके गृह नगर लातूर से मिटा देने की बात कही थी. इसके बाद अब विलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख का बयान भी सामने आया है.

विलासराव देशमुख पर रवींद्र चव्हाण के बयान को लेकर विलासराव देशमुख के बेटे अभिनेता रितेश देशमुख ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में रितेश ने कहा, मेरे पिता स्वर्गीय विलासराव देशमुख लोगों के मन में बसे हैं. लोगों के लिए जिंदगी खपा देने वाले का नाम लोगों के मन पर लिखा होता है. इसे कोई नही मिटा सकता है.