Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

इश्क में अंधी पत्नी ने सुहाग को उतारा मौत के घाट: प्रेमी के साथ मिलकर रचा खौफनाक ‘डेथ प्लान’, मऊगंज पुलिस का बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक ऐसा हत्याकांड सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. हाल ही में मिली एक युवक की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके दोस्ती को गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया है कि पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया था. फिलहाल इस मामले में महिला का प्रेमी और उसका दोस्त फरार चल रहा है.

मऊगंज जिले से होकर गुजरने वाले रीवा-मिर्जापुर नेशनल हाईवे-135 पर डगडौआ गांव के पास 30 दिसंबर की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. शव की हालत इतनी भयावह थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया था. सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी कि चेहरा पूरी तरह क्षत-विक्षत था. पुलिस टीम ने मामले की गहन जांच शुरू की, तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और संदिग्धों से पूछताछ के बाद वह सच सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया.

तीन लोगों ने मिलकर की हत्या

मृतक की पहचान सुधीर दाहिया उर्फ लाला, निवासी सतना के रूप में हुई, लेकिन कहानी का सबसे खौफनाक मोड़ तब आया, जब पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि इस हत्या की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ने रची थी. जांच में खुलासा हुआ कि कंचन दाहिया, मृतक की पत्नी ने अपने पति के करीबी दोस्त आर्यन उर्फ गबरु और बाबा पंडित के साथ मिलकर मर्डर का प्लान बनाया था.

शव को सड़क किनारे फेंका

इसके बाद तीनों ने मिलकर सुधीर दाहिया की निर्मम हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया, ताकि मामला हादसा या अज्ञात कत्ल का लगे. हत्या के बाद आरोपियों को फरार होने में भी मदद मिली. संजना सिंह, निवासी बहुती, थाना नईगढ़ी ने आरोपियों को ठहरने और छिपने की व्यवस्था करवाई. पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि मृतक की पत्नी का प्रेमी और उसका दोस्त फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि पति सुधीर मेरे प्रेम प्रसंग के मामले में रोड़ा बन रहा था. इसी के चलते उसकी हत्या कर दी.