‘तानाशाही के खिलाफ जारी रहेगी जंग’, कांग्रेस स्थापना दिवस पर खरगे का हुंकार- ‘बचाएंगे देश का जल-जंगल-जमीन’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं व जन अधिकारों को कमजोर कर रही है. खरगे ने मनरेगा को नष्ट करने और पूंजीपतियों के लिए कानून बनाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी की नीतियों को देश हित के खिलाफ बताया है.
कांग्रेस के 140 वे स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कांग्रेस के 140 साल के इतिहास और योगदान को याद किया. इंदिरा भवन में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.