सावधान! आज आसमान में ‘ज्वालामुखी योग’ का साया! इन 4 राशियों के लिए भारी रहेंगे अगले 24 घंटे, भूलकर भी न करें ये शुभ काम
ज्योतिष शास्त्र में ज्वालामुखी योग बहुत ही खतरनाक और दुर्घटनापूर्ण योग माना गया है. जब ग्रहों के राजा सूर्य, ग्रहों के सेनापति मंगल, राहु या केतु जैसे उग्र ग्रह चंद्रमा के दूसरे या बारहवें भाव में स्थित होते हैं, तब इस योग का निर्माण होता है. आज प्रतिपदा तिथि को ज्वालामुखी योग बन चुका है. क्योंकि प्रतिपदा तिथि और मूल नक्षत्र के संयोग में भी इस योग का निर्माण होता है. आज सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर ये योग बना है.
ये ज्वालामुखी योग आज देर रात 01 बजकर 21 मिनट तक रहने वाला है. इस योग के दौरान शुभ और मांगलिक कार्य रोक दिए जाते हैं. मान्यता है कि इस योग में जो भी शुभ और मांगलिक कार्य किए जाते हैं, उनके अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. ज्योतिषविद बता रहे हैं कि ये योग कुछ राशियों के लिए भी अशुभ और खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये राशियां कौन सी हैं?
मेष राशि
ज्वालामुखी योग मेष राशि वालों की परेशानी बढ़ा सकता है. इस समय मेष राशि वालों की सेहत गिर सकती है. कोई बड़ा हादसा हो सकता है. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. धन हानि हो सकती है. मेष राशि के जातक शत्रुओं से सावधान रहें. किसी पर भी आंख बंद करके यकीन न करें.
तुला राशि
ज्वालामुखी योग में तुला राशि वालों के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. इस समय अचानक तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. खर्चे बढ़ सकते हैं. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें.
मिथुन राशि
ज्वालामुखी योग मिथुन राशि वालों के लिए खतरनाक दिखाई दे रहा है. इस समय मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है .वाहन दुर्घटना की आशंका है. नकारात्मक चीजों से बचें. दांपत्य जीवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. सतर्क रहें और अपने दिमाग को शांत रखें.
कुंभ राशि
ज्वालामुखी योग कुंभ राशि वालों को बहुत परेशान कर सकता है. इस समय कुंभ राशि के नौकरीपेशा जातकों की नौकरी में काफी परेशानियां आ सकती हैं. पैसों की तंगी हो सकती है. हर काम में सावधानी रखें, नहीं तो नुकसान हो सकता है.