राजनांदगांव/ बस्तर: सोमवार 8 दिसंबर को नक्सलियों के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन के 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इसमें माओवादी सेंट्रल कमेटी मेम्बर रामधेर मज्जी की पूरी टीम शामिल है. कुल 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया जिसमें कई खूंखार नक्सली शामिल हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व नक्सल कमांडर रामधेर मज्जी ने माओवादियों से अपील की है.
माओवादियों से पूर्व नक्सल कमांडर रामधेर मज्जी की अपील
माओवादियों से पूर्व नक्सल कमांडर रामधेर मज्जी ने बदले हालात में सरेंडर की अपील है.उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि जो क्रांतिकारी सशत्र संघर्ष में चल रहे हैं. जिनमें दक्षिण बस्तर और अन्य क्षेत्र शामिल हैं वे सरेंडर कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं
वर्तमान की परिस्थिति पूरी तरह से बदल गई है. मैं सोचता हूं कि सहीं निर्णय परिस्थितियों को देखते हुए अन्य साथियों को लेना चाहिए. आज की परिस्थिति में हथियार लेकर चलना संभव नहीं है और नुकसान अधिक हो रहा है. इसलिए उचित फैसला लेकर आगे बढ़ना ही सही रहेगा. इसलिए नक्सलियों से अपील है कि आप सभी सोच विचारकर सही निर्णय लेंगे. यही आशा मैं करता हूं- रामधेर मज्जी, सरेंडर नक्सली कमांडर
समाज की मुख्यधारा में शामिल होना बेहतर फैसला
पूर्व नक्सल कमांडर रामधेर ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि जो नक्सली सरेंडर करते हैं उनके ऊपर संगठन में दाग लग जता है. अभी हालात बदल गए हैं अभी की स्थिति बेहद नाजुक है इसलिए आप सभी को एक बेहतर निर्णय लेना होगा. आप सभी भी लोग(नक्सल साथी) बेहतर निर्णय लेकर मुख्यधारा में लौटे इसीलिए यह अपील कर रहा हूं.
जानिए कितने नक्सलियों ने किया सरेंडर ?
सोमवार को राजनांदगांव में कुल 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी नक्सली एमएमसी जोन के सक्रिय नक्सली हैं. सरेंडर नक्सलियों की पूरी जानकारी इस प्रकार है.
- रामधेर मज्जी, CCM (सेंट्रल कमेटी मेम्बर ), AK-47 हथियार के साथ सरेंडर, 1 करोड़ रुपये का इनामी
- चंदू दादा, DVCM (डिवीजन कमेटी मेंबर) , 10 लाख रुपये का इनामी
- ललिता, DVCM (डिवीजन कमेटी मेंबर) , 10 लाख रुपये की इनामी नक्सली
- जानकी, DVCM (डिवीजन कमेटी मेंबर) , इंसास राइफल के साथ सरेंडर, 10 लाख रुपये की इनामी
- प्रेम, DVCM (डिवीजन कमेटी मेंबर) , AK-47 के साथ सरेंडर, 10 लाख रुपये का इनामी
- रामसिंह दादा, ACM (एरिया कमेटी मेंबर) , थ्री नॉट थ्री राइफल, 5 लाख रुपये का इनामी
- सुकेश, ACM (एरिया कमेटी मेंबर) , AK-47 के साथ सरेंडर, 5 लाख रुपये का इनामी
- लक्ष्मी, नक्सल पार्टी मेंबर, इंसास रायफल के साथ सरेंडर, 2 लाख रुपये की इनामी
- शीला, नक्सल पार्टी मेंबर, इंसास रायफल के साथ सरेंडर, 2 लाख रुपये की इनामी
- सागर, नक्सल पार्टी मेंबर, SLR के साथ सरेंडर, 2 लाख रुपये का इनामी नक्सली
- कविता, पार्टी मेंबर, थ्री नॉट थ्री राइफल के साथ सरेंडर, 2 लाख रुपये की इनामी
- योगिता, पार्टी मेंबर, 2 लाख रुपये की इनामी नक्सली