बिहार पुलिस का ‘तमंचे पर डिस्को’! कांस्टेबल ने डांसर को थमाई पिस्टल, बेतिया का Video हुआ वायरल, पुलिस प्रशासन में हड़कंप
बिहार के बेतिया में एक कांस्टेबल की हरकत की वजह से खाकी शर्मसार हो गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर बैरागी गांव में ग्रामीण पवन सहनी के बेटे का छठियार था. गेस्ट के लिए पवन ने भोज और डांस कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसी बीच, समारोह में मौजूद कांस्टेबल अमित चौधरी ने सरकारी पिस्टल डांसर को थमा दी. वहीं, डांसर मंच पर उस हथियार को भीड़ की ओर लहराती दिखी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है. कांस्टेबल गोपालगंज के कुचाई कोर्ट थाने में तैनात है. उसका नाम अमित चौधरी है.
वीडियो में दिखता है कि कांस्टेबल अमित चौधरी ने नर्तकी को पिस्टल देने के बाद खुद भी हर्ष फायरिंग की.अचानक हुई फायरिंग से ग्रामीणों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इसी दौरान मौके पर मौजूद उसके भाई मिसिर चौधरी और अग्निशमन विभाग में कार्यरत सिपाही अनमोल तिवारी पर भी आरोप लगे हैं. बताया गया कि अनमोल तिवारी उस समय अपनी मां के मायके आया हुआ था और समारोह में कई अन्य पुलिसकर्मी दोस्त भी मौजूद थे.