सबरीमाला मंदिर में ‘सोना चोरी’: पूर्व अधिकारी पर लगा गंभीर आरोप, मुख्य आरोपी को भगाने में की थी मदद!
सबरीमाला मंदिर से सोना चोरी के मामले में एक नया मोड़ आया है. त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पूर्व कार्यकारी अधिकारी सुधीश कुमार को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. SIR ने उनकी गिरफ्तारी लंबी पूछताछ के बाद की है. चोरी की जांच में पता चला है कि कि सुधीश कुमार ने मूर्तियों पर लगी सोने की परत को सरकारी दस्तावेजों में जानबूझकर ‘तांबे की परत’ के तौर पर दर्ज किया था.
SIT का दावा है कि उन्होंने अधिकारियों के सामने मूर्तियों को तांबे का बताया, जबकि उनको सच्चाई पता थी कि चोरी होने वाली मूर्तियां सोने की थी. अधिकारियों ने रिकॉर्ड में ऐसी हेराफेरी कर मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को सोना चुराने में मदद की.