Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मिडिल ईस्ट पर मंडराया महायुद्ध का खतरा: अमेरिका की 'जंग' में पिसेंगे ये 8 मुस्लिम देश, ईरान तनाव से ... मिडिल ईस्ट पर मंडराया महायुद्ध का खतरा: अमेरिका की 'जंग' में पिसेंगे ये 8 मुस्लिम देश, ईरान तनाव से ... शेयर बाजार में 'ब्लैक मंडे'! अमेरिकी टैरिफ और ईरान संकट की दोहरी मार, निवेशकों के 19 लाख करोड़ स्वाह... "नई दुल्हन की पहली लोहड़ी: सजने-धजने से लेकर शगुन तक, इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो यादगार बनेगा त्य... मोबाइल-लैपटॉप बन रहे हैं 'साइलेंट किलर'! गर्दन और आंखों के दर्द से बचना है तो आज ही बदलें ये 3 आदतें हवाई सफर जैसा अहसास, स्लीपर का किराया! बिहार को मिलीं 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, अब कम खर्च में मिलेगा ... थाना बना 'कत्लगाह': हरदोई में पुलिस के सामने ही पति ने पत्नी को गोलियों से भूना, कानून की उड़ी धज्जि... बिहार में चुनावी हार के बाद 'जन सुराज' को झटका: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने प्रशांत किशोर से तोड़ा ... मुंबई में 'ठाकरे राज' की वापसी! 20 साल बाद एक मंच पर दिखे उद्धव-राज, मराठी मानुस के लिए मिलाया हाथ गोद में मासूम और नीयत में खोट! बिजनौर में 'बुर्का गैंग' का आतंक, खरीदारी के बहाने दुकान साफ़

खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला ‘काम तमाम’

झारखंड के खूंटी जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां मां और चाचा के अवैध संबंध से बौखलाए बेटे ने चाचा को ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूरा मामला खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव का है. मृतक की पहचान सामु सोय के तौर पर हुई है, जो कि अनमैरिड था. वह अपने भतीजे एतवा सोय और उसकी मां के साथ उन्हीं के घर में रहता था. एक साथ रहने के दौरान भाभी और देवर को एक-दूसरे से प्यार हो गया. एतवा के बाहर जाने के बाद दोनों लोग बंद कमरे में मिला करते करते थे. इसी बीच चाचा और मां के बीच पनपे प्यार की भनक बेटे को लग गई.

अवैध संबंधों के चलते भतीजा बना हत्यारा

बदले की आग में जल रहे बेटे एतवा ने जैसे ही चाचा और मां को एक साथ कमरे में देखा तो वह अपना आपा खो बैठा. गुस्से में भतीजे ने चाचा की ईट-पत्थर और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. चीखने की आवाज सुनकर युवक की मौके पर पहुंची, लेकिन तब तब सामु की मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि वहीं खड़ा रहा. इसके बाद घटना की जानकारी अड़की थाने की पुलिस को दी गई.

चाचा की पीट-पीटकर हत्या

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत FSL टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. चाचा और मां को देखकर बेटे बौखला गया था. इसी के चलते गुस्से में उसने हत्या कर दी.