आप और कांग्रेस की मिलीभगत से दिल्ली का हाल बेहाल
-
एक दूसरे की मदद कर रहे हैं दोनों
-
देश की राजधानी की काया पलट करेंगे
-
आप नहीं बल्कि आपदा की सरकार है यह
राष्ट्रीय खबर
नईदिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर इस सदी के पहले 25 साल तक दिल्ली में सत्ता में रह कर राजधानी को को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुये बुधवार को कहा कि इस बार दिल्ली विधान सभा चुनाव में हार के डर से बौखलाई सत्तारूढ़ आप चाहती है कि जिस क्षेत्र में उसके प्रत्याशी न जीते, वहां कांग्रेस को जीत मिले, ताकि वे फिर मिल-जुल कर सरकार बना सकें।
श्री मोदी ने कहा कि अब दिल्ली के मतदाताओं के पास इस स्थिति को बदलने का मौका है और भाजपा दिल्ली में सत्ता में आने पर इसे विकसित दुनिया के एक मॉल शहर के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के करतारनगर क्षेत्र में पार्टी द्वारा आयोजित रैली को संबोधित करते हुये दिल्ली में सत्तारूढ आप की सरकार को पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त और पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि आप सरकार ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्टों को जनता से छुपाने का देश में एक अनूठा काम किया ताकि उसकी कारस्तानियों से पर्दा न उठे। प्रधानमंत्री ने दिल्ली में सरकार चला रही आप के लिये आप-दा की संज्ञा दोहराते हुये कहा कि उसके विधायकों के प्रति दिल्ली की जनता में जबरदस्त नाराजगी है।
श्री मोदी ने यह भी कहा कि आप-दा वाले कह रहे हैं कि हरियाणा वाले दिल्ली के पानी में जहर मिलाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने 21वीं सदी के पहले 25 साल में कांग्रेस का कार्यकाल देखा है, फिर 11 साल आप-दा सरकार को दिये। लेकिन दिल्ली की समस्या तो वहीं की वहीं है। 25 साल में इन दोनों ने आपकी दो-दो पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा, मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक करना चाहता हूं – मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिये। मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं। लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है।