अजय तिवारी
केरेडारीः केरेडारी थाना क्षेत्र के पतराखुर्द स्तिथ साहा पेट्रोल पम्प में पेट्रोल भराने के लिए पहुंचा एक मोटरसाइकिल में पेट्रोल लेने के बाद अचानक सी आग लग गया।
जानकारी मिली है की मोटरसाइकिल बड़कागांव थाना क्षेत्र का है। आग कैसे और क्यों लगा यह जांच का विषय है।
मोटरसाइकिल पूरा धु-धु कर दो कर जलकर राख हो गया पेट्रोल पंप के कर्मी और ग्रामीण देखते रह गए गाड़ी में आग कैसे लगा ।
वही पेट्रोल पंप के कर्मी के द्वारा थाना में सूचना किया गया जब गाड़ी जलकर राख हो गई तब तक भी प्रशासन नहीं पहुंच पाई थी।