अमेरिकी अदालत की सूचना आने के बाद दिया बयान
-
सेबी अध्यक्ष का भी बचाव इसी वजह से
-
जांच होने पर कई अन्य भी लपेटे जाएंगे
-
जेपीसी की जांच से सच सामने आय़ेगा
राष्ट्रीय खबर
नयी दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडाणी को हर जगह भ्रष्टाचार में शामिल बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी एक ही हैं इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।
श्री गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अमेरिका में कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन भारत में उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड-सेबी की अध्यक्ष माधवी बुच का भी उल्लेख किया और कहा कि वह भी अडाणी से जुड़ी हैं और उनके शेयरों के भाव बढ़ाने में मदद करती हैं
इसलिए तमाम आरोपों के बावजूद उनको हटाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि अडाणी की कार्रवाई नहीं होने से छोटे निवेशकों को बहुत खतरा है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त इस उद्योगपति के संरक्षक बने हुए हैं और उनके भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हैं इसलिए अडाणी के खिलाफ भारत में कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है
और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि श्री मोदी और उनकी सरकार अडाणी का बचाव कर रहे हैं। श्री मोदी इसमें शामिल हैं और वह जानते हैं कि यदि अडाणी को गिरफ्तार किया गया तो वह भी लपेटे में आएंगे इसलिए इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त इस उद्योगपति के संरक्षक बने हुए हैं और उनके भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति-जेपीसी से जांच की मांग दोहराई और कहा कि जेपीसी मामले की जांच करेगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और अडाणी को गिरफ्तार किया जा सकेगा।
अडाणी ग्रीन कंपनी पर लगाये निराधार आरोप: अडाणी समूह
अडाणी समूह ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका के न्याय विभाग और प्रतिभूति बाजार विनियामक (सेक) द्वारा अडाणी ग्रीन कंपनी के निदेशकों के खिलाफ लगाये गये आरोप निराधार है और इनका खंडन किया जाता है। अडाणी समूह ने आज यहां जारी बयान में कहा, अदालत में लगाये गये आरोप सिर्फ आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाता है जब तक की दोष साबित नहीं हो जाते।
हम कानून का हर संभव सहारा लेंगे। उन्होंने कहा कि अडाणी समूह अपने ऑपरेशन्स में गवर्नेंस, ट्रांसपेरेंसी और रेगुलेटरी कम्पलायंस के उच्चतम मानकों को बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने सभी साझेदारों, कर्मचारियों और हितधारकों को यह पूरा भरोसा दिलाते हैं कि हम कानून का पालन करने वाले समूह है और नियमों का पूर्णरूप तथा दृढ़ता से पालन करते हैं।