सिर्फ प्रत्याशियों को ही मोदी के वाहन में मिली जगह
-
कमल निशान था उनके हाथों में
-
बारी बारी से चार प्रत्याशी भी रहे
-
दोनों तरफ के भवनों पर भी लगी भीड़
राष्ट्रीय खबर
रांचीः सुस्त पड़े भाजपा के चुनाव प्रचार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी उपस्थिति से सक्रियता दे दी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक उनका रोड शो रातू रोड के इलाके से प्रारंभ हुआ। जहां पहले से ही सड़क के दोनों तरफ उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ एकत्रित थी। वैसे सुरक्षा के लिहाज से इस सड़क के दोनों तरफ कल रात से ही बैरियर लगा दिये गये थे और तैनात सुरक्षा बलों ने लोगों को बैरियर के पीछे रखने में लगातार परिश्रम किया।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक एक इसुजू क्रास ट्रक पर सवार होकर नरेंद्र मोदी इसमें शामिल हुए। उन्होंने अपने हाथ में रोशनी देने वाला भाजपा का चुनाव चिह्न भी ले रखा था। इस वाहन पर पीएम के साथ रांची के प्रत्याशी सीपी सिंह व हटिया के प्रत्याशी नवीन जायसवाल भी मौजूद हैं। रोड शो के बीच में इन दो प्रत्याशियों के बदले दूसरे प्रत्याशियों को भी श्री मोदी के साथ वाहन पर सवार होने का मौका मिला।
नरेंद्र मोदी दोनों छोर पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे। लोगों की जबरदस्त भीड़ पीएम को देखने के लिए उमड़ी है। सुरक्षा के भी चाक चौबंद है। रास्ते में खड़े लोग मोदी मोदी के नारे लगा रहे हैं। बता दें कि आज पीएम मोदी बोकारो और गुमला में सभा करने के बाद रांची में रोड शो कर रहे हैं।
इन दोनों स्थानों पर अपने चुनाव प्रचार के क्रम में मोदी ने इंडिया गठबंधन की जोरदार आलोचना की और राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्टाचार के लिए कोसा। साथ ही श्री मोदी महाराष्ट्र के बाद यहां भी एक हैं तो सेफ हैं की बात को दोहराते रहे और विकास के लिए भाजपा एवं राजग का समर्थन करने की अपील की।
पीएम का ये एक हफ्ते के भीतर दूसरा झारखंड दौरा है। रांची में अपने रोड शो में पीएम मोदी ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहे तक रोड शो करेंगे। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे का समय लगेगा। सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ है। हर कोई पीएम मोदी की एक झलक पाना चाहता है। इस वजह से शाम चार बजे से ही रातू रोड के इलाके में लोगों का एकत्रित होना प्रारंभ हो गया था। लोग बैरियर के दोनों तरफ बेहतर स्थान से मोदी की झलक पाना चाहते थे। इसी वजह से रास्ते से आगे बढ़ते नरेंद्र मोदी के साथ साथ हजारों की भीड़ भी बैरियर के बाहर चलती रही।
खास तौर पर सबसे अधिक भीड़ रातू रोड के फ्लाईओवर के नीचे देखने को मिली। वैसे इस इलाके में आम जनता के मुकाबले भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की अधिक भीड़ थी। भीड़ से नारेबाजी का दौर भी लगातार चलता रहा। सड़क पर खड़े लोगों के अलावा पास के भवनों पर भी सड़क पर नरेंद्र मोदी को देखने के लिए भारी भीड़ थी।
इनमें महिलाओं की संख्या सर्वाधिक थी और खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इनका भी लगातार हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस रोड शो के लिए राजधानी में पहले से ही सुरक्षा के इंतजाम क़ड़े कर दिये गये थे। इस तैयारी के तहत हरमू बाई पास मार्ग पर दोनों तरफ बैरियर लगा दिये गये थे। रोड पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सड़क पर वाहन खड़ा करने से भी लोगों को रोका।
रविवार का दिन होने की वजह से अनेक प्रतिष्ठानों के बंद होने की वजह से सड़कों पर भीड़ थोड़ी कम थी। इसके बाद भी रोड शो के दौरान इस सड़क पर वाहनों का आवागमन थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। इस वजह से भी सड़कों से चलते वाहनों पर सवार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।