Breaking News in Hindi

ट्रेन दुर्घटना में आठ लोगों की मौत अनेक घायल

ट्रेन हादसा में रेलवे सिग्नल की अनदेखी का आरोप


  • जोरदार झटका और सीट से गिरे

  • मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी

  • स्थानीय लोगों ने यात्रियों को निकाला


राष्ट्रीय खबर

शिलिगुड़ी: अचानक यात्रियों को जोरदार झटका लगा। इस झटके के बाद ही लोग समझ गये कि ट्रेन टकरा गयी है क्योंकि यह झटका इतना जोरदार था कि लोग अपनी सीटों से भी गिर पड़े थे। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी 20 से अधिक लोग घायल हो गये।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक यह दुर्घटना रेलवे अधिकारियों की ओर से सिग्नल की अनदेखी के कारण हुई। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जया वर्मा सिन्हा ने भी ट्रेन हादसे में आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है। सुश्री सिन्हा ने कहा, दुर्घटना के कारण एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले हिस्से के चार डिब्बे और कंटेनर ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये। प्रथम दृष्टया मानवीय भूल इसकी वजह मानी जा रही है। शुरुआती संकेत से पता चलता है कि यह सिग्नल की अनदेखी का मामला है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 08.30 बजे उस समय हुई जब अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रूकने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान रंगापानी स्टेशन के पास उसी लाइन पर एक मालगाड़ी ने पीछे से एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रेन की तीन डिब्बे पटरी से उतर गयी और मालगाड़ी के इंजन के ऊपर फंस गयी।

स्थानीय नागरिकों ने डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने में मदद की। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । मृतकों में तीन रेलवे कर्मचारी हैं जिनकी कंचनजंगा एक्सप्रेस के गार्ड आशीष डे, मालगाड़ी के लोको पायलट अनिल कुमार और मालगाड़ी के एएलपी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। अन्य मृतकों की अभी पहचान नहीं की जा सकी है।

कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद बारसोई-जलपाईगुड़ी रेल खंड पर गुवाहाटी, अगरतला और पूर्वोत्तर की कई ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फंसी हुई हैं। डिब्रूगढ़ नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी रेल खंड पर डायवर्ट किया गया है। वहीं राधिकापुर-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो दो लाख रुपये तथा 50-50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर रेल मंत्री ने दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल से यात्रा की। इस हादसे के बाद अनेक नेताओं ने इस हादसे के प्रति दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.