Breaking News in Hindi

मतदान का प्रतिशत साठ से ऊपर जाने की उम्मीद

पश्चिम बंगाल को छोड़ शेष राज्यों में सातवां चरण शांतिपूर्ण


  • शाम के वक्त लगी थी वोटरों की कतारें

  • बंगाल में ईवीएम को तालाब में फेंक दिया

  • होशियारपुर में आप और कांग्रेस टकराये


राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः लोकसभा चुनाव का सातवां चरण आज अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। आठ राज्यों के कुल 57 सीटों पर आज मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा औपचारिक एलान नहीं किये जाने के बाद भी यह माना जा रहा है कि शाम 5 बजे तक सात राज्यों और चंडीगढ़ में 58.3 प्रतिशत मतदान हुआ।

बिहार में सबसे कम 35 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक 48.6 प्रतिशत मतदान हुआ। सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, जिसमें 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। वैसे भीषण गर्मी की वजह से मतदान की गति दोपहर में धीमी थी पर शाम होते तक इसमें तेजी आयी।

इसलिए यह तय है कि अंतिम मतदान का आंकड़ा ऊपर जाएगा। इस दौर में उत्तर प्रदेश और पंजाब दोनों में 13 सीटें, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार में आठ, ओडिशा में छह, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है। तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं डायमंड हार्बर सीट से पार्टी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विश्वास जताया कि उनकी पार्टी को 2019 की तुलना में जनता का और अधिक बेहतर समर्थन मिलेगा तथा अधिक सीटें मिलेंगी। इस बीच विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से मतदान केंद्रों के बाहर छिटपुट हिंसा की रिपोर्टें मिली है।

जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर के सतुलिया इलाके में आईएसएफ और सीपीआई (एम) समर्थकों के बीच झड़प की खबर है। झड़प में आईएसएफ के कई सदस्य घायल हो गए, देसी बमों की मौजूदगी ने स्थिति को और खराब कर दिया। दक्षिण 24 परगना जिले के कुलताली में गुस्साई भीड़ ने मतदान केंद्रों में जबरन घुसकर एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) जब्त कर ली और उसे पास के तालाब में फेंक दिया। यह घटना तब हुई जब कुछ मतदान एजेंटों को कथित तौर पर मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) से लैस ईवीएम को जब्त कर लिया और उसे फेंक दिया।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में एक बीमार महिला मतदाता ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर मतदान करने पहुंची। जानकारी के अनुसार यह मामला टिक्कर पोलिंग बूथ चुवाड़ी का है, जहां 68 वर्षीय महिला विमला देवी बीमारी की हालत में सिलेंडर लगाकर मतदान केंद्र टिक्कर पोंलिंग बूथ चुवाड़ी पहुंची। बिलासपुर के पहाड़ी क्षेत्र श्री नैना देवी में भी मतदान के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यहां पर एक महिला पालकी में बैठकर मतदान करने पहुंची।

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र गगरेट के मतदान केंद्र मंदवाडा व कलोह में ईवीएम खराब होने की घटना में लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारी व सेक्टर ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, यहां विधानसभा व लोकसभा की ईवीएम में अदला-बदली हो गई।

हिमाचल प्रदेश के चंबा जनपद के दो मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का समाचार मिला है। सनवाल ग्राम पंचायत के मक्कन व चचूल मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं डाला गया है। उधर, चुराह उपमंडल की चरड़ा में जूरी बूथ पर भी चुनाव का बहिष्कार किया गया है।  मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने तल्ख लहजे में कहा कि जब तक हमारे गांव में सड़क नहीं बन जाती, तब तक हम वोट नहीं डालेंगे।

पंजाब में होशियारपुर के हरियाना में शनिवार एक मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता बीच हुये  झगड़े में दोनों घायल हो गये।  पुलिस ने बताया कि  झगड़ा हरियाना कस्बे के कांग्रेस कार्यकर्ता हिमांशु और आप नगर समिति की सदस्य पूजा कपिला के पति संजीव कपिला के बीच जीजीडीएसडी कॉलेज में एक मतदान केंद्र के पास हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने कहा कि हिमांशु और संजीव कपिला के बीच कथित पुरानी प्रतिद्वंद्विता थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जांच जारी है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।