Breaking News in Hindi

झूठ बोलकर सत्ता में आये हैं नरेंद्र मोदी

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडगे की चुनावी जनसभा


  • अब जनता भी बातों से उकताने लगी

  • पहले भी सफाई से झूठ बोलते रहे हैं

  • मीडिया भी इसी झूठ को फैलाती है


राष्ट्रीय खबर

नईदिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह झूठ बोलकर सत्ता में आए और पिछले 10 साल से देश की जनता से वह विश्वासघात ही कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब प्रधानमंत्री के  झूठ से लोग उकता चुके हैं और लोग भाजपा से किनारा कर रहे हैं।

यही वजह है कि अब तक हुए चुनाव में भाजपा की सुनिश्चित हार को देखते हुए श्री मोदी बौखला गए हैं और वह उल्टे सीधी बयान दे रहे हैं। श्री खडगे ने कहा मोदी जी झूठ बोलकर और ध्रुवीकरण करके सत्ता में आये। प्रधानमंत्री अब जो दावा कर रहे हैं वह बचकाना है और मुझे उनसे सहानुभूति है।

उनके भाषण अब काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि भारत की जनता को सच्चाई का एहसास हो गया है। इंडिया समूह अगली सरकार बनाएंगी। श्री गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी के झूठ, दुष्प्रचार और उनकी मित्र मीडिया एक तरफ – सच की आवाजÞ एक तरफ। भाजपा सरकार में 10 साल के विश्वासघात से पैदा हुआ आक्रोश अब क्रांति का रूप ले चुका है। ये सिर्फ हरियाणा की नहीं, पूरे देश की आवाजÞ है। अब इंडिया समूह की आंधी रुकने वाली नहीं है।

इससे पहले यमुनानगर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल बड़ी-बड़ी बातें करना जानते हैं और पहाड़ खोदकर चूहा निकाल कर लाते हैं।  श्री खड़गे यहाँ अंबाला और कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्रों के इंडिया गठजोड़ समूह के प्रत्याशियों क्रमश: वरुण मुलाना और सुशील गुप्ता के पक्ष में जगाधरी अनाज मंडी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि श्री मोदी पहाड़ खोदकर चूहा निकाल कर लाते हैं और बड़ी- बड़ी बातें करते है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगलादेश बनाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी  झूठों के सरदार हैं और उन्होंने सबका साथ लेकर सबका सत्यानाश किया है। काँग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि उनकी लड़ाई श्री मोदी से नहीं बल्कि उनकी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा से विरोध है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने बैंक खातों में 15 लाख रुपये आने, दो करोड़ नौकरियां देने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने जैसे अनेक झूठ बोले हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक लाख 82 हजार नौकरियों के पद  खाली हैं और केंद्र में 30 लाख नौकरियों के पद खाली पड़े हैं, लेकिन श्री मोदी और  हरियाणा में मुख्यमंत्री यह रिक्त पद नहीं भर रहे। श्री मोदी सेना तक में चार साल की संविदा भर्ती की अग्निवीर योजना लाये हैं। उन्होंने कहा कि लोग परेशान होकर अपने बच्चों को विदेश भेज रहे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.