कांग्रेस अध्यक्ष ने किसान आंदोलन के संबंध में गंभीर बात कही
-
वादा करने के बाद भी मुकर गये पीएम
-
पूरे देश में रोजगार का बहुत बुरा हाल
-
हिमाचल में ऑपरेशन लोटस फेल हुआ
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं कर देश के किसानों के साथ विश्वासघात किया है। श्री खडगे ने गुरुवार को एक्स पर कहा, 16 साल पहले, कांग्रेस-संप्रग सरकार ने 3.73 करोड़ किसानों का 72,000 करोड़ कृषि ऋण तथा ब्याज माफ किया था। ये कांग्रेस की गारंटी थी जो पूरी हुई।
केवल कांग्रेस ही अपनी गारंटी पूरी करती है। श्री मोदी पर किसानों से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, मोदी जी ने किसानों से दो बड़े वादे किए, पहला, लागत और उसका 50 प्रतिशत एमएसपी का दूसरा, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लेकिन मोदी की दोनों गारंटी फर्जी निकली और किसानों की हालत बदतर हुई।
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने किसानों से फिर वादा किया है, 15 करोड़ किसान परिवारों को एमएसपी की लीगल गारंटी देंगे। जय किसान जय हिंदुस्तान। इस बीच पार्टी ने एक्स पर अपने आधिकारिक पेज पर बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर हमला किया और कहा देश में बेरोजगारी का सच जान लीजिए। हरियाणा में चपरासी के 12 पदों पर भर्ती निकली। इन 12 पदों के लिए 9000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया। बेरोजगारी का ऐसा भयावह आलम कि चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन करने बलों में बीटेक तथा एमटेक डिग्रीधारी हैं। भाजपा देश के युवाओं की दुश्मन है क्योंकि ना ये नौकरी दे पा रहे हैं और ना ही पेपर लीक होने से बचा पा रहे हैं। भाजपा की सरकारों ने युवाओं का भविष्य बेरोजगारी के अंधकार में झोंक दिया है।
दूसरी तरफ कांग्रेस ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में उसकी सरकार को अस्थिर करने की भाजपा की कोशिश विफल हुई है और वहां अब कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जय राम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना कहा की श्री मोदी और उनके चाणक्य शाह की सरकार गिराने की रणनीति विफल हुई है।
उनका कहना था कि हिमाचल में सरकार बचाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का हस्तक्षेप सफल रहा है और भाजपा नेतृत्व के सपने टूटे हैं। उन्होंने कहा, हिमाचल को लेकर मीडिया में तरह-तरह की बातें चल रही हैं, लेकिन हम एक बात बिल्कुल स्पष्ट करना चाहते हैं कि राज्य में प्रधानमंत्री और तथाकथित चाणक्य की कोशिश पूरी तरह से फेल हुए हैं। कांग्रेस नेतृत्व के हस्तक्षेप और हमारे पर्यवेक्षकों की तत्परता के बाद वहां स्थिति पूरी तरह से कांग्रेस के नियंत्रण में है।
श्री रमेश के कहा, दूसरे राज्यों की तरह भाजपा ने हिमाचल में भी जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार को अस्थिर करने के लिए धनबल, सत्ताबल और बाहुबल का खेल शुरू किया था, लेकिन वे विफल रहे क्योंकि हिमाचल की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है। इस घटना के बाद हमारे संकल्प और मजबूत हुए हैं। हम हिमाचल के लोगों की सेवा करते रहेंगे।