Breaking News in Hindi

राहुल ने पूरे ओबीसी को चोर कहा है: मोदी

  • पंचायत से संसद तक काम नहीं किया

  • हमारे कामों का विरोध करना काम है

  • बघेल सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार है

महासमुन्द/मुंगेली: जैसे जैसे चुनाव प्रचार की गाड़ी आगे बढ़ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर जनसभा में अब ओबीसी का जिक्र करना पड़ रहा है। दरअसल बिहार में जातिगत जनगणना लागू होने के तुरंत बाद राहुल गांधी ने ओबीसी को लेकर कई तथ्य ऐसे रखे हैं, जिनका चुनावी असर हो रहा है, इसे भाजपा भी समझ चुकी है।

इसलिए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अब प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी की चाल का उत्तर देना पड़ रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है वरना इससे पहले भाजपा चालें चलती थी और राहुल गांधी सहित अन्य विरोधी नेता उस हमले का बचाव किया है।

यहां की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति जनगणना और ओबीसी की बात करने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बगैर उनका नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि जो आज मोदी की जाति बताते घूम रहे है,वहीं मोदी के बहाने पिछले चुनावों में पूरे ओबीसी समाज को चोर कह चुके है। इसके जरिए वह जनता को याद दिलाना चाहते थे कि पहले राहुल गांधी यह कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री चोर है। इसके अलावा सभी चोरों का पदवी मोदी क्यों होता है बोलने पर ही उनकी सदस्यता रद्द की गयी थी।

श्री मोदी ने आज मुंगेली और महासमुन्द में अलग अलग बड़ी चुनावी सभाओं में कहा कि, एक महाज्ञानी नेता आजकल सभाओं में मोदी का जाति का बयान करते रहते है,इससे पहले यहीं मोदी के बहाने पिछले चुनावों में पूरे ओबीसी समाज को चोर कह चुके है। इन्होंने साहू समाज के साथ पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में क्या किया,क्या किसी से छुपा है।

उन्होने कहा कि पंचायत से लेकर संसद तक में कांग्रेस ने लम्बे समय तक राज किया लेकिन ओबीसी समाज को उसने आरक्षण नही दिया। उन्होने ओबीसी की आज बात करने वालों ने दशकों तक ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा नही दिया,मेडिकल कालेजों में ओबीसी बच्चों को आरक्षण नही दिया। यह सब काम करने की गारंटी मोदी ने दी थी जिसे उन्होने पूरा करने दिखा दिया।

उन्होंने कहा कि मोदी का विरोध ही कांग्रेस का लक्ष्य है और उनकी हर योजना और काम का विरोध करना इनका काम है। उन्होने कहा कि गांव गरीब और आदिवासियों को लक्ष्य रखकर वोकल फार लोकल का नारा उन्होने दिया उसके पक्ष में भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तक कांग्रेस ने नही लिखी। श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने इस राज्य को बनाया है और वहीं इसे संवारेगी।

उन्होंने कहा कि आज दुनिया की कम्पनियां भारत में निवेश करने और आने को आतुर है,इसका लाभ छत्तीसगढ़ को भी मिले इसके लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनना जरूरी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में ंिहसा,गुंडागर्दी चरम पर है,इस पर रोक भाजपा ही लगा सकती है। जहां भी भाजपा सरकारे है वहां गुंडे डरने लगे है।

उन्होने कहा कि भाजपा ने राज्य में जो भी चुनावी गारंटी दी है वह पूरी होगी यह मोदी की गारंटी है। उन्होने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार ने पांच वर्षों में केन्द्र की सभी गरीबोन्मुखी योजनाओं को रोकने का काम किया और एक मात्र कार्य छत्तीसगढ़ को लूटने का किया।

उन्होने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कट की संभावना नही दिखने पर इसे रोकने का काम भूपेश सरकार ने किया। उन्होने कहा कि यूपीए की रिमोट वाली सरकार से दोगुना पैसा उनकी सरकार ने ग्रामीण सड़को के लिए दिया लेकिन वह सभी बदहाल है। श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री का एग्रीमेंट होने का दावा किया और तंज कसा कि कोई पार्टी ऐसी भी दिखी जिसने घर में ही एग्रीमेंट कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.