Breaking News in Hindi

राजेश कुमार को दरभंगा रेंज का अतिरिक्त प्रभार

  • दिसंबर महीने में दो आईजी भी हो जाएंगे रिटायर

  • 31 दिसंबर को कई आईपीएस होगा प्रमोशन

दीपक नौरंगी

पटनाः बिहार में त्योहारों को लेकर लगातार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी आर एस भट्टी के नेतृत्व में अहम बैठक हो रही है। आने वाले दिनों में धनतेरस, दीपावली के बाद मां काली की प्रतिमा का शोभा विसर्जन यात्रा सहित महत्वपूर्ण छठ पर्व है। 31 अक्टूबर को ही दरभंगा रेंज के आईजी ललन मोहन प्रसाद रिटायर कर गए।

उसके बाद पांच दिनों तक महत्वपूर्ण रेंज दरभंगा में आईजी का पद पर राज्य सरकार ने किसी की पोस्टिंग नहीं की। यदि सच्चाई पर विश्वास करें तो दरभंगा रेंज में मधुबनी और समस्तीपुर सहित तीन जिला रेंज में आता है। मधुबनी जिला की सीमा के नजदीक नेपाल की सीमाएं है ऐसे में कई बार दरभंगा रेंज में त्योहारों के समय सांप्रदायिक माहौल बिगड़न जैसी स्थिति कई बार हुई लेकिन पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल को पूरी तरह नियंत्रण करने में सफल रहे।

सांप्रदायिक मामले को लेकर दरभंगा रेंज अति संवेदनशील भी माना जाता है त्योहार के समय में सीधे तौर पर आईजी की पोस्टिंग नहीं होना इस पर सवाल तो खड़ा होता ही है लेकिन अतिरिक्त जिम्मेदारी के तौर पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के आईजी की पोस्टिंग कर दी गई है। दरभंगा रेंज में आईजी के पद पर अतिरिक्त जिम्मेदारी देने में पांच दिन क्यों लग गए इस पर सवाल उठ गये हैं।

बताया जाता है कि वर्तमान डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी के निर्देश के बाद आईजी मुख्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर कर यह जानकारी दी है। इस साल के अंत मतलब अगले महीने दिसंबर में पूर्णिया रेंज और मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी भी रिटायर कर जाएंगे। दिसंबर 31 दिसंबर को कई आईपीएस अधिकारी का डीआईजी से आईजी में प्रमोशन होना है। जिसमें सीआईडी में तैनात गरिमा को डीआईजी से आईजी और शिवदीप लांडे सहरसा डीआईजी को आईजी में प्रमोशन दिए जाने की चर्चा है। लेकिन त्योहार के समय सीधे तौर पर आईजी की पोस्टिंग नहीं किए जाने पर कई तरह की चर्चाएं पुलिस के वरीय पदाधिकारी में देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.