Breaking News in Hindi

कांग्रेस हिंदुओं और गरीबों का बांटना चाहती है: मोदी

  • जातीय जनगणना के बाद की टिप्पणी

  • कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है

  • हमारी सरकार ने ज्यादा मदद पहुंचायी है

जगदलपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की जातीय जनगणना के सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस के जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी के बयान पर उसे आड़े हाथों लेते हुए कहा हैं कि वह देश के हिन्दुओं और गरीबों को बांटने का कुचक्र कर रही है। श्री मोदी ने आज यहां भाजपा की परिवर्तन रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे बड़ी जाति गरीब की है,और अगर उसका भला हो गया तो देश का भला हो जायेगा। उन्होने बगैर कोई नाम लिए कांग्रेस पर एक देश के साथ गुप्त समझौता करने का भी गंभीर आरोप लगाया और कहा कि भारत की बुराई करने में उसे मजा आ रहा है। भारत के प्रति उसका प्रेम कम होता जा रहा है। उन्होने कहा कि भारत के संसाधनों पर पहला हक गरीब का है चाहे वह दलित,पिछड़ा या फिर सामान्य वर्ग से हो। गरीब के जीवन में बदलाव होना चाहिए।

कांग्रेस नई मांग कर देश के लोगो के बीच खाई को बढ़ाने और उनके बीच बैर बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है,अब कांग्रेस की नई मांग से वह क्या सोच रहे होंगे। कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों का हक कम करने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस को आज कांग्रेस के लोग नही चला रहे है,वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लगा हुआ है।

कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है। उन्होने कांग्रेस की साजिश से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा सही मायने में सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित है। श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर पिछले पांच वर्षों में राज्य को बदहाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चारो तरफ भ्रष्टाचार का बोलाबाला है,और अपराध चरम पर है।अपराधों के मामले में लगता है कि राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के बीच आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा चल रही है।

उन्होने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की तुलना में उनकी सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए पांच गुना अधिक राशि दी है।जनजातीय छात्रों की छात्रवृत्ति में ढाई गुना इजाफा किया है। एकलव्य आवासीय विद्यालयों की स्थापना का कार्य शुरू किया है। बस्तर और छत्तीसगढ़ को आज ही 27 हजार करोड़ रूपए से अधिक की सौगात इस्पात संयंत्र एवं अन्य विकास कार्यों के जरिये दी है।

श्री मोदी ने एमएमडीसी के लौह अयस्क के निर्यात का उल्लेख किए बगैर उसकी ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति कच्चा माल विदेश भेजो और फिर उससे बने उत्पाद भारत लाओं और उससे अपनी जेबे भरो की रही है,जबकि उनकी सरकार की नीति देश में ही खनिज संसाधनों के इस्तेमाल की रही है। उन्होने कहा कि नगरनार इस्पात संयंत्र से 50 हजार से अधिक लोगो को रोजगार हासिल होगा। उन्होने लोगो से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को हटाने और भाजपा की सरकार लाने का आह्वान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य फिर विकास की गति पकडेगा,जिसे कांग्रेस सरकार ने रोक दिया है।रैली को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ के किसी मंत्री के नही आने पर कसा तंज

जगदलपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगरनार इस्पात संयंत्र के लोकार्पण समेत दूसरी योजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के किसी प्रतिनिधि के शामिल नही होने पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि उन्हे इससे खुशी नही हुई।

श्री मोदी ने पहले सरकारी कार्यक्रम में इसका महज उल्लेख किया फिर भाजपा की रैली में इसे लेकर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

सरकारी कार्यक्रम में उन्होने राज्यपाल हरिचंदन की उपस्थिति का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हे राज्य के विकास की चिन्ता है,लेकिन राज्य सरकार ने किसी को इस मौके पर नही भेजा। राज्य में मोदी के दौरे पर पहला मौका है जबकि सरकार के किसी मंत्री ने उनकी न तो विमानतल पर आगवानी की और न ही उनके साथ सरकारी कार्यक्रम में मंच साझा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.