Breaking News in Hindi

भाजपा की सरकार किसी योजना को नहीं रोकेगी-मोदी

  • कुर्सी बचाने और गिराने के खेल में कांग्रेस

  • मोदी की गारंटी मतलब काम अवश्य होगा

  • कांग्रेस ने सिर्फ तिजोरी भरने का काम किया

चित्तौड़गढ़ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर गत पांच साल में राजस्थान की साख को तबाह कर देने का आरोप लगाते हुए भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने पर वह जनहित की किसी योजना को नहीं रोकेगी वहीं गुंडागर्दी, दंगे, बेईमानी एवं भ्रष्टाचार रोकेगी और हर गरीब का पक्का घर, महिला सुरक्षा एवं रोजगार लाकर समृद्ध राजस्थान बनायेगी। श्री मोदी सोमवार को यहां जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूरा राजस्थान एवं मेवाड़ क्या सोच रहा है यहां साफ साफ दिखाई दे रहा है और राजस्थान ने आह्वान कर दिया है कि राजस्थान बचायेंगे भाजपा सरकार को लायेंगे। गत पांच साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब अपराध की खबरे आती है तो बड़ा दुख होता है और वह दुखी मन से कह रहे है कि आज जब अपराध की बात आती है तो कौनसा राज्य शीर्ष पर आता है, यह हमारा राजस्थान आता है।

इसी तरह महिलाओं, दलितों एवं पिछड़ों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान नम्बर एक पर है। उन्होंने कहा मैं जनता को दुख के साथ पूछना चाहता हूं कि आपने पांच साल पहले इसके लिए कांग्रेस को वोट दिया था। राजस्थान में कांग्रेस ने लोगों को भ्रम में डालकर सरकार तो बना ली लेकिन वह सरकार चला नहीं पाई । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे जबकि आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में लगी रही और जनता को अपने हाल पर छोड़ कर आपसी लड़ाई में ही लगे रहे।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मिलीभगत में लगी रही और उसने राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पांच साल में कांगेस ने यही ही काम किया है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या राजस्थान में ऐसी सरकार रहनी चाहिए, एक दिन भी रहनी चाहिए, क्या ऐसी सरकार चलेगी।

श्री मोदी ने मेवाड़ की आवाज को पूरे राजस्थान की आवाज बताते हुए कहा कि राजस्थान विश्वास से कह रहा है भाजपा आयेगी गुंडागर्दी जायेगी, भाजपा आयेगी दंगे एवं बेईमानी रुकवायेगी, महिला सुरक्षा एवं रोजगार लोयगी और समृद्ध राजस्थान बनायेगी। श्री मोदी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने पर जनहित की किसी योजना को नहीं रोका जायेगा बल्कि भाजप सरकार बनने के बाद योजनाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा। यह मोदी की गारंटी हैं , मोदी की गांरटी का मतलब हैं हर गांरटी के पूरा होने की गारंटी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है और गरीबों के पैसे लूटे है उनके खिलाफ तो कार्रवाई जरुर होगी । यह भी मोदी की गारंटी है। मोदी को चाहे जितनी गाली देते रहो एवं कब्र खोदने के सपने देखते रहो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के पैसो से अपनी तिजौरी भरने का काम किया और जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया लेकिन भाजपा की सरकार आयेगी तो वह तह तक जायेगी। श्री मोदी ने राजस्थान के नौजवानों से वादा करते हुए कहा कि पेपरलीक माफिया का पाताल में जाकर भी उसका हिसाब किया जायेगा। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जायेगा और कड़ी से कड़ी सजा दलाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का संदेश कांग्रेस नेताओं तक पहुंच गया है और श्री गहलोत को पता है कि कांगस की विदाई का संदेश गांव गांव पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा नहीं हो लेकिन गहलोतजी को भरोसा है कि वह जा रहे है और उन्होंने एक तरह से भाजपा को बधाई भी दे दी है। उन्होंने कहा श्री गहलोत आज कल क्या कह रहे है और आग्रह कर रहे है कि भाजपा सरकार बनने पर उनकी योजना को बंद नहीं करे। आपने अपनी पराजय को सार्वजनिक रुप से स्वीकार कर लिया है, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। आपने ईमानदारी से स्वीकार कर लिया तो मोदी तो आपसे अनेक गुना ईमानदार है।

मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़, तेलंगाना के दौरे पर

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा कर कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। श्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे छत्तीसगढ के जगदलपुर, बस्तर पहुंचकर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र भी शामिल है।  इसके बाद करीब तीन बजे पूर्वाह्न प्रधानमंत्री तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे, जहां वे बिजली, रेल और स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को गति देने की पहल के अनुकूल बस्तर जिले में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा। नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र हजारों लोगों को संयंत्र में और अनुषांगिक एवं सहयोगी उद्योगों में रोजगार के अवसर देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.