Breaking News in Hindi

वर्षों से फरार अपराधी रवीन्द्र सिंह गिरफ्तार

  • अपराधी के पास से हथियार भी बरामद

  • अपराध नियंत्रण में अब पुलिस बेहतर हुई

दीपक नौरंगी

भागलपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने भागलपुर जिले में अन्य मामलों में फरार चल रहे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक मुहिम चलाया हुआ है। जिसके तहत भागलपुर पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी एवं बालू माफिया रवीन्द्र सिंह के बारे में गुप्त सूचना मिली कि वह भागलपुर और बांका के सीमावर्ती क्षेत्रों में देखा गया है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है।

यह सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसमें जगदीशपुर थाना प्रभारी अमित कुमार और बाईपास ओपी प्रभारी ओम प्रकाश सहित कई पुलिस जवान एसआईटी टीम में शामिल थे।

गठित छापामारी दल द्वारा रवीन्द्र सिंह को बगीचे के बांध पर से खदेड़कर अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीँ रविंद्र सिंह के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया ,प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुख्यात अपराधी रविंद्र सिंह कई वर्षों से फरार चल रहे थे जिसे शुक्रवार को देर रात गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से इतिहास भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.