अपराधमुख्य समाचारराज काजहजारीबाग

महाविद्यालय की अतिक्रमित जमीन को जांच करने पहुंचे कर्मचारी

हजारीबागः संत कोलंबस कॉलेज की भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए हुए जमीन पर जिला प्रशासन के आदेश पर सरकारी नक्शा लेकर पहुँचे सदर अंचल के सर्कल इंस्पेक्टर सीताराम और अन्य कर्मचारी साथ में संत कोलंबा महाविद्यालय के बड़ा बाबू प्रशनजीत मौजूद रहे।

जिन्होंने सारे मामले को कर्मचारियों को अवगत कराया। ज्ञात हो कि 125 वर्ष पुराने संत कोलंबा महाविद्यालय की जमीन को भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण होने की सूचना 1 मई 2023 को भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव को अतिक्रमण के बावत सूचित किया उसके बाद वीसी ने प्राचार्य डॉ विमल रेवेन को जांच के आदेश दिया।

जिसके बाद प्राचार्य के साथ पूर्व सिंडिकेट सदस्य अमरदीप यादव, पूर्व सिंडिकेट सदस्य पंकज मेहता, डॉ भुनेश्वर महतो राजकुमार साव और रोहित कुमार तस्वीर, नक्शा लेकर स्थल जांच के लिए गए। स्थल जांच में पाया गया कि 125 वर्ष पुराने गौरवशाली महाविद्यालय संत कोलंबा कॉलेज के पूर्वी दिशा झीनझरिया पुल रोड पास बाउंडरी तोड़कर कुछ व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर अपना निजी आवास, होस्टल और दुकान बना लिया है और निजी बाउंडरी कर लिया है।

साथ ही कई लोगों ने कॉलेज द्वारा पूर्व में आम नागरिकों के आवगमन के लिए छोड़ी गई  14 फ़ीट का रास्ता में भी आलीशान घर और होस्टल बना लिया है। अभी वर्तमान में 2 लोगों द्वारा भी निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे रोक दिया गया। मामला सही पाने पर तत्काल प्राचार्य ने हज़ारीबाग़ उपायुक्त, डीसीएलआर, अंचल निरीक्षक और कोर्रा थाना को पत्र प्रेषित करते हुए हरनगंज चौक से झीनझरिया पुल रोड दक्षिणी पूर्वी छोर से उत्तर पूर्वी छोर तक नापी करवाने और अतिक्रमणमुक्त करवाने की बात कही है। जिसके बाद ये कार्रवाई शुरू हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button