Breaking News in Hindi

हरमू हाउसिंग कॉलोनी के खतरनाक घोषित फ्लैट सील

रांचीः हाउसिंग बोर्ड ने अपने इलाके के उन फ्लैटों की सील कर दिया है, जो काफी समय पहले ही रहने के अयोग्य़ घोषित किये गये थे। इन फ्लैटों के कभी भी गिर जाने का खतरा था। इसी वजह से उन्हें रहने के अयोग्य माना गया था। कॉलोनी के बाबू वीर कुंवर सिंह चौक के पास बने जनता फ्लैटों में अब भी अवैध कब्जा था और कुछ लोगों ने इन्हें किराये पर भी दे रखा था।

आवास बोर्ड के अधिकारियों ने वहां जाकर इन फ्लैटों में रहने वालों का सामान निकालने के बाद उन्हें सील किया। कुछ लोग आवास बोर्ड के अधिकारियों के आने की सूचना पर अपने फ्लैटों पर ताला लगाकर चले गये थे। उन फ्लैटों की भी ताला तोड़ने के बाद सील किया गया। कुल मिलाकर वहां गत शुक्रवार को दस ऐसे फ्लैट सील किये गये।

एक फ्लैट में रह रहे परिवार ने कुछ समय देने की मांग की, लेकिन मौके पर मौजूद अरगोड़ा सीओ अरविंद ओझा ने सख्त लहजे में कहा कि हर हाल में अभी फ्लैट खाली करना होगा। इसके बाद परिवार ने घर से सामान निकाल दिया। एक घंटे के बाद उस फ्लैट को भी सील कर दिया।

हरमू, अरगोड़ा और बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में आवास बोर्ड के जर्जर फ्लैटों को तोड़कर उसके स्थान पर नया फ्लैट बनाने की योजना 2018 में बनी थी। बोर्ड ने सभी जर्जर फ्लैटों का सर्वे कराकर उन्हें कंडम भी घोषित कर दिया, लेकिन उन फ्लैटों से अवैध कब्जा नहीं हटाने की वजह से आज तक यह योजना पेंडिंग है।

सभी जर्जर फ्लैटों को तोड़कर उनके स्थान पर नए फ्लैट बनाए जाएं तो उतनी ही जमीन पर 500 से अधिक फ्लैट बनेंगे। वैसे आवास बोर्ड ने अरगोड़ा में भी ऐसे फ्लैट बनाये हैं, जिनकी कीमत बहुत अधिक होने की वजह से अधिकांश अब तक खाली ही पड़े हुए हैं।

अफसरों ने बताया कि पहले फेज में कुल 56 आवासों को खाली कराना है। अभी तक 25 आवास खाली कराए जा चुके हैं। कुछ लोगों ने इस बारे में अदालत का स्टे ऑर्डर दिखाया है। यह अभियान आगामी 4 मई तक अभियान चलेगा। इस अवधि में सभी ऐसे फ्लैटों को खाली करा लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.