-
भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर घबड़ायी हुई
-
भाजपा विधायकों ने तेजस्वी के इस्तीफे की मांग की
-
पश्चिम बंगाल ने पहले ही लगा दी है इस पर रोक
पटना: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र ने प्रदेश में राज्य सरकार की अनुमति के बगैर केंद्रीय एजेंसियों को कार्रवाई करने पर रोक लगाने की आज मांग की।
विधानसभा में सोमवार को भोजनावकाश से पूर्व कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने पश्चिम बंगाल की तरह ही बिहार में भी केंद्रीय एजेंसियों को राज्य सरकार से पूर्वानुमति के बगैर किसी भी तरह की कार्रवाई की इजाजत नहीं देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर घबराई हुई है और उसके कारण विपक्ष के नेताओं के यहां छापे डलवा रही है ।
श्री वीरेंद्र ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है वैसे ही यह जरूरी है कि राज्य सरकार ऐसा कानून बनाए कि इन एजेंसियों को छापा मारने से पहले राज्य सरकार की अनुमति जरूरी हो ।
इससे पूर्व भाजपा विधायकों ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से इस्तीफे की मांग की और कहा कि उनके पद पर रहने से इस मामले की जांच प्रभावित होगी ।