Breaking News in Hindi

अमेरिकी मिसाइल तैनात करने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी रूस ने

मॉस्कोः रूस ने साफ साफ चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन में अमेरिकी पेट्रियॉट मिसाइल तैनात किये गये तो वह और जोरदार ढंग से हमला करेगा। युद्ध क्षेत्र में अमेरिका का यह हथियार भी रूसी हमले के निशाने पर होगा। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेशकोव ने यह एलान किया है। उन्होंने साफ साफ सहा कि अगर यह अमेरिकी मिसाइल पद्धति यूक्रेन में तैनात होते हैं तो वे रूसी हमले के प्रथम लक्ष्य होंगे।

इस चेतावनी के बीच ही आज कियेब में फिर से रूसी मिसाइल हमला हुआ है। पिछले कुछ दिनों से ऐसा हमला कियेब पर नहीं हो रहा था। आज के हमले में कुछ मकानों को नुकसान पहुंचा है जबकि वहां के सैन्य प्रशासन का भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। दूसरी तरफ यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 13 रूसी ड्रोनों को मार गिराया है। इसके बीच ही रूसी हमले की वजह से यूक्रेन की बिजली व्यवस्था के बाधित होने का सिलसिला अब भी जारी है।

रूस की चेतावनी के बीच ही नाटो वहां हो रहे ड्रोन हमलों को रोकने के लिए एयर डिफेंस पद्धति तैनात करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए अमेरिका ने यूक्रेन को पेट्रियॉट मिसाइल देने का फैसला लिया है। उन मिसाइलों को यूक्रेन की युद्ध सीमा के लिए उन्नत किया जा रहा है।

इधर खेरसोन के इलाके में स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि वहां भी रूसी तोप के गोले गिरे हैं। डोनेस्क के इलाके में रूसी सेना ने आगे बढ़ने का प्रयास किया था। यूक्रेन की सेना ने 14 इलाकों से रूसी सेना को पीछे धकेल दिया है। वैसे यूक्रेन के लिए चिंता का विषय यह भी है कि उसके मक्के की खेती इस बार भी चौपट हो रही है।

सारे खेत खाली पड़े हैं और अनाज की खेती करने के बाद भी उनकी सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध नहीं है। उधर रूस ने युद्धवंदियों की अदला बदली में यूक्रेन के 64 लोगों को आज रिहा किया है। इनमें एक अमेरिकी नागरिक भी है, जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।