-
पहले पहल इसे जनसमर्थन नहीं मिला था
-
अब तो लोग नियमित तौर पर यहां आते हैं
-
पैदल चलते मोबाइल चार्ज करने की सुविधा
लंदनः लोग पैदल चलते जा रहे हैं और इसी पैदल चलने की वजह से बिजली का उत्पादन हो रहा है। ब्रिटेन के टेलफोर्ड शहर का यह प्रयोग अब सफल माना जा रहा है। दुनिया भर में लगातार बढ़ते ऊर्जा संकट के बीच इस किस्म से बिजली उत्पादन को एक बेहतर विकल्प भी माना गया है। दरअसल इस तरीके से बिजली उत्पादन में कोई खर्च भी नहीं है।
पैदल चलते लोग ही इसकी लागत है। जैसे जैसे लोग इस सड़क पर पैदल चलते हैं, वैसे ही बिजली अपने आप तैयार होती है। इस प्रयोग के लिए वहां खास सड़क बनी है। इस सड़क पर पैदल चलने से ही बिजली का उत्पादन होने लगता है। फिलहाल इसे पैदल चलने वालों के लिए सिर्फ छह फीट चौड़ा रखा गया है।
साथ ही लोगों ने जांच कर यह देखा है कि इस पैदल पथ बिजली संयंत्र से उत्पादित बिजली से वे अपना मोबाइल चार्ज कर पा रहे हैं। लोगों को और जागरूक बनाने के लिए यह उपाय भी किया गया है कि लोग खुद यह देख सकें कि उनके खुद के पैदल चलने से कितनी बिजली का उत्पादन हुआ है। इस कोशिश को पहले पहल जनसमर्थन नहीं मिला था।
अब शहर की काउंसिलर कैरोलिन हेइली ने कहा कि लोगों ने अब आने जाने के दौरान थोड़ी दूर इस खास पैदल पथ पर चलने का एक नियम बना लिया है। अब तो शहर के काफी लोग नियमित तौर पर यहां सिर्फ इसी काम के लिए आते हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं, जिन्हें इस बिजली की आवश्यकता नहीं है। वह नियमित व्यायाम के लिहाज से यहां पहुंचते हैं और यह देखकर जाते हैं कि उनके पैदल चलने के कितनी बिजली का उत्पादन हुआ है।
इसे पावर पाथ का नाम दिया गया है, जिसमें इंसानी पैर के दबाव से बिजली का उत्पादन जमीन के नीचे होता है। सड़क के ऊपर जब भी कोई पैदल चलता है तो यह काम अपने आप प्रारंभ हो जाता है। प्रदूषण रहित यह उपाय इस शहर के अलावा दुबई और हॉंगकॉंग में भी किया गया है। वहां भी कई सड़क सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए हैं, जहां इस तरीके से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।