Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... तेजस्वी यादव राजद के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

एक रबर की ट्यूब बचा सकती थी युवराज की जान…’ 5 टीमें और 80 जवान भी रहे नाकाम, चश्मदीद ने खोल दी रेस्क्यू ऑपरेशन की पोल

नोएडा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जब युवराज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था, उस वक्त पुलिस, फायर ब्रिगेड एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की करीब पांच टीमों सहित 80 से ज्यादा जवान वहां पर मौजूद थे. युवराज बार-बार कहता रहा- हेल्प मी, हेल्प मी. प्लीज मुझे बचा लो. फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी. हैरानी की बात ये है कि 5 घंटे तक रेस्क्यू चला. मगर पुलिस के पास एक रबड़ की ट्यूब भी नहीं थीं. अगर रबर की ट्यूब होती तो शायद आसानी से युवराज तक पहुंचा जा सकता था और उसकी जान बचाई जा सकती थी. लेकिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज सिस्टम की भेट चढ़ गया.

घटना के चश्मदीद मुनेंद्र ने बताया- किसी भी टीम के पास पर्याप्त रस्सी भी नहीं थी, जिसे फेंककर युवराज को बचाया जा सकता था. वह गाड़ी पर बैठकर जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि मुझे दलदल से बाहर निकालो. मैं डूब रहा हूं. सारा मंजर उसके पिता राजकुमार मेहता भी खड़े हुए देख रहे थे. जब तक फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे तब तक युवराज पूरी तरह से डूब चुका था उसकी सांसे बंद हो चुकी थीं.

न रस्सी, न ट्यूब और न नाव… कैसे बचती युवराज की जान?

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस के जवानों ने रस्सी फेंकने की तो कोशिश की लेकिन बिना ट्यूब और फ्लोटेशन स्पोर्ट के रस्सी युवराज तक नहीं पहुंच पाई. मौके पर भारी उपकरण क्रेन की मदद भी ली गई. लेकिन उससे भी कोई कामयाबी नहीं मिल पाई. एसडीआरएफ के पास कोई बोट या नाव भी नहीं थी, जिससे पानी में अंदर उतरकर युवराज के पास तक जाया जाता.

दो विभागों की लापरवाही में डूब गई युवराज की जिंदगी

इस घटना में नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई. दरअसल, 2023 में प्राधिकरण ने दावा किया था कि नोएडा सेक्टर-150 में 4.5 करोड़ रुपए की लागत से सीवर लाइन को बिछाया गया, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली. सेक्टर-150 के आसपास जब सोसाइटी से निकलने वाले पानी की पड़ताल की तो पता चला कि है पानी नालों की बजाय इस गहरे गड्ढे में भर रहा है. प्राधिकरण ने सिंचाई विभाग को बिना जानकारी दिए वहां पर सीवर की लाइन बिछाने का काम कर दिया.

सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी थी कि वह सेक्टर-150 से निकलने वाली सीवर लाइन को हरनंदी या किसी अन्य ड्रोनेज सिस्टम से जोड़े. जांच पड़ताल में यह भी सामने आया यहां से निकलने वाला प्रतिदिन 28 लाख लीटर पानी सीवर से निकलकर सीधा इन खाली पड़े भूखंडों और ग्रीन बेल्टो में भरता है. यही कारण है की इस 70 फीट खोदे गए गड्ढे में ये पानी भर गया और 2 साल बाद एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की डूब कर मौत हो गई.

युवराज के पिता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का मिला संदेश

इस घटना ने प्रदेश नहीं बल्कि देश-विदेश और लाचार सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब ऐसे में खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने एसआईटी की पांच सदस्य टीम का गठन किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के विधायक पंकज सिंह से फोन पर बात की है और पीड़ित पिता से जल्द मिलने के बाद कही है. हालांकि, अभी समय और दिन निर्धारित नहीं हुआ है. वहीं, मृतक के पिता राजकुमार मेहता का कहना है कि उन्हें किसी मुआवजे या मदद की जरूरत नहीं है. बस वह ये चाहते है कि जो भी इस लापरवाही के पीछे जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.