Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

बर्दवान में संग्राम! SIR हियरिंग के दौरान मजिस्ट्रेट ऑफिस में भिड़े TMC और BJP कार्यकर्ता, इलाके में भारी तनाव

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर सभा राजनीतिक दल तैयारियों में जुट हुए हैं. चुनाव से पहले मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच ईस्ट बर्दवान में SIR हियरिंग को लेकर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई.

जानकारी के मुताबिक शनिवार (17 जनवरी) को ईस्ट बर्दवान में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के ऑफिस के सामने SIR हियरिंग हियरिंग में फॉर्म नंबर 7 जमा करने को लेकर तनाव पैदा हो गया. तृणमूल कांग्रेस और BJP के एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाने से हालात बेहद खराब हो गए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प

इधर जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.इस दौरान हालात इतने खराब हो गए कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के एक ग्रुप की पुलिस से बहस और हाथापाई हो गई. पुलिस ने इस घटना में बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

बीजेपी का आरोप, टीएमसी का दावा

वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया कि बर्दवान नॉर्थ सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट राजर्षि नाथ फॉर्म नंबर 7 जमा नहीं कर रहे थे. वो इसके विरोध में धरना और प्रदर्शन कर रहे थे. दूसरी ओर टीएमसी ने दावा किया कि BJP कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर सुनवाई के दौरान अशांति फैलाने की कोशिश की और तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उस अफरा-तफरी को रोका.

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

हालांकि पुलिस ने शुरू में दोनों पार्टियों को समझाकर हालात शांत करने की कोशिश की, लेकिन BJP का एक ग्रुप भड़क गया और पुलिस से बहस करने लगा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं नेपुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की, जिसकी वजह से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इलाके में पुलिसबल तैनात

हालात और ज्यादा बिगड़ने के डर से पुलिस ने दोनों पार्टियों को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस परिसर से हटा दिया. इसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में RAF फोर्स तैनात की गई. फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट परिसर में अभी भी पुलिस की कड़ी निगरानी है.