Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की तैयारी ममता का अल्टिमेटम: "अगर हमारे अधिकार छीने तो हम भी चैन से बैठने नहीं देंगे", ED की रेड को बताया रणनी... धामी सरकार का बड़ा फैसला! अंकिता हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझाएगी CBI, 'VIP' के नाम से उठेगा पर्दा MP पुलिस की 'खाकी' पर खून के दाग! 5 लाख की वसूली और टॉर्चर से तंग आकर युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में... के. लक्ष्मण संभालेंगे मोर्चा! ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम कटने से बढ़ी टेंशन, बीजेपी ने बनाया 'इलेक्श... दहशत में वैशाली! बीजेपी नेता के भाई की संदिग्ध मौत, कमरे का नजारा देख कांप उठी रूह; हत्या या आत्महत्... LAC और LOC पर 'अदृश्य' पहरा: सेना के बेड़े में शामिल हुआ सोलर ड्रोन, हफ्तों तक आसमान से करेगा दुश्मन... रेत माफिया पर ED का 'सर्जिकल स्ट्राइक': कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता ... ED की रेड में पुलिस का 'एक्शन': जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया- बंगाल में कानून का नहीं, 'दबाव' का चल... केजरीवाल ने जनता को ठगा!" मंत्री आशीष सूद का विस्फोटक दावा, बताया किन 3 वादों पर बोले गए सबसे बड़े झ...

बांग्लादेश और बंगाल में कोई फर्क नहीं!” सुवेंदु अधिकारी का ममता पर प्रहार- ‘दोनों जगह चरमपंथियों का राज

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश और बंगाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोलकाता में मीडिया से बातचीत करते हुए सुवेंदु ने बताया पूरा बांग्लादेश चरमपंथियों के हाथों में चला गया है. यह वहां भी हो रहा है और यहां (बंगाल) भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि कल महिषादल में देवी सरस्वती की मूर्ति को तोड़ा गया. आज नदिया के कृष्णानगर में देवी सरस्वती की मूर्तियों को तोड़ा गया.

सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि घटनाएं वहां (बांग्लादेश) भी हो रही हैं और यहां भी. हिंदुओं, हिंदू संस्कृति, हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू पहचान पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं. सिर्फ एक तरह के लोग यह कर रहे हैं. चरमपंथी, कट्टरपंथी, जिहादी राजनीति और जमाती राजनीति करने वाले हिंदुओं को खत्म करना चाहते हैं. बांग्लादेश में बचे हुए मुट्ठी भर हिंदू भी खत्म हो जाएंगे. यहां भी हिंदू परेशान हैं.

बांग्लादेश में पिछले 18 दिन में 6 हिंदुओं की हत्या

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में कई हिंदुओं की हत्या की गई है. छात्र नेता उस्मान शरीफ हादी की मौत के बाद से ही देश में हंगामा बवाल मचा हुआ है.

कई जिलों में हिंदू घरों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. पिछले 18 दिन में बांग्लादेश में छह हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया गया. 18 दिसंबर को हिंदू दीपू दास की हत्या हुई थी. इसके बाद बांग्लादेश के चरमपंथियों ने कई हिंदू युवकों को निशाना बनाया.

  1. दीपू चंद्र दास
  2. अमृत मंडल
  3. बिजेंद्र बिश्वास
  4. खोकन दास
  5. राणा प्रताप वैरागी
  6. शरत चक्रवर्ती मणि

बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी की घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है. इस साल हिंसा में 184 लोगों की जानें गई हैं.