Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... तेजस्वी यादव राजद के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

ललित मोदी का VIDEO और भारत की राजनीति, हंगामा क्यों हुआ इतना बड़ा?

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के जन्मदिन की पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ललित मोदी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है. वीडियो में ललित मोदी और विजय माल्या पार्टी करते नजर आ रहे हैं.

क्लिप के दौरान दोनों खुद को भारत के ‘सबसे बड़े भगोड़े’ बताते हुए मजाकिया अंदाज में बातचीत करते दिखाई देते हैं. यह मुद्दा अब सियासी रूप भी लेने लगा है. दोनों भगोडों का वीडियो सामने आने के बाद भारत में सियासी बवाल खड़ा हो गया है.

‘चलो भारत में एक बार फिर इंटरनेट तोड़ देते हैं…’

ललित मोदी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘चलो भारत में एक बार फिर इंटरनेट तोड़ देते हैं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त विजय माल्या, लव यू. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और यूजर्स दोनों भगोड़ों पर सवाल उठा रहे हैं.

शिवसेना यूबीटी ने वायरल वीडियो पर सरकार को घेरा

शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा है कि जिस पर ललित मोदी और विजय माल्या का वीडियो सामने आया है और वो हस-हस कर अपने हाथ में शराब पकड़कर जाम छलकार रहे हैं और हमारे लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं. हैरानी की बात कि वो खुद कह रहे हैं कि हम भारत के भगोड़े हैं. हम भागकर आए हैं, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है.

‘सरकार और एजेंसियां क्या कर रही है?’

आनंद दुबे ने आगे कहा कि भारत का संविधान और भारत का लोकतंत्र बहुत मजबूत है. ऐसे भगोड़ों से हम डरने वाले नहीं हैं. दुर्भाग्य है कि इस वीडियो को सरकार के लोग भी देख रहे होंगे, लेकिन वो क्या कर रहे हैं. इन लोगों की मदद कौन कर रहा है. ये लोगों का करोड़ों रुपए लेकर देश से भाग चुके हैं. ये वहां पर पार्टियां कर रहे हैं, लेकिन हम इनको पकड़ नहीं पा रहे हैं. हमारा इंटरपोल, रॉ, एनआईए क्या कर रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि इन इन एजेंसियों को कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है.

100 रुपए नहीं देने पर बैंक वाले थमा देते हैं नोटिस- आनंद दुबे

शिवसेना नेता ने कहा कि यह वीडियो देखकर आश्चर्य हो रहा है कि आज अगर कोई आदमी बैंक का 100 रुपया नहीं देता है तो बैंक उसे नोटिस भेजकर पकड़ लेती है. दूसरी तरफ करोड़ों रुपए लेकर ये भगोड़े भागकर देश के बाहर जाकर पार्टी कर रहे हैं. अपने ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं.