Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

सर्दियों की खास सौगात: ‘घोटमा’ साग की पारंपरिक रेसिपी! घी की खुशबू और लहसुन का तड़का, ऐसे बनाएं सोंधा-सोंधा चने का साग

सर्दियों में हरी पत्तेदार सब्जियां न सिर्फ खाने में अच्छी लगती हैं, बल्कि ये पोषण का खजाना होती हैं.चना का साग भी सर्दियों में बहुत ही पौष्टिक रहता है. गांव में तो लोग खेत में ही हरे चने की कोमल पत्तियों को चटनी और नमक के साथ कच्चा चबाते हैं. ठंड के मौसम में ताजा चना का साग बनाकर खाने का मजा ही अलग होता है. इसका स्वाद हल्का कसैला होता है, लेकिन मसालों के साथ और कुछ टिप्स को ध्यान में रखकर इसे बनाया जाए तो बहुत स्वादिष्ट लगता है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे चना के साग की पूर्वांचल स्टाइल ट्रे़डिशनल रेसिपी. इस तरह से अगर आप साग बनाएंगे तो न सिर्फ वो न्यूट्रिशनल वैल्यू में हाई रहेगा, बल्कि कमाल का स्वाद आएगा.

चना की तरह ही इसके साग में भी आयरन, फाइबर, समेत कई विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. गर्म तासीर होने की वजह से भी ये सर्दियों में फायदेमंद रहता है. इसे सरसों के तेल, लहसुन, प्याज और हरी मिर्च जैसे इनग्रेडिएंट्स के साथ पकाया जाता है, जिससे ये और भी टेस्टी, हेल्दी बना जाता है. तो चलिए देख लेते हैं रेसिपी.

क्या चाहिए इनग्रेडिएंट्स?

मलाईदार घोटमा साग बनाने के लिए आपको चाहिए होगा आधा किलो किलो चना का साग और इसके साथ ही 250 ग्राम बथुआ (इससे साग में कसैलापन नहीं आता है) ले लें, 10-12 लहसुन की कलियां, 3-4 हरी मिर्च, 1 गिलास पानी, 1/4 कप बेसन या मक्की का आटा + 1/2 कप पानी, 1 कप हरे मटर,

तड़का के लिए इनग्रेडिएंट्स

4 चम्मच सरसों का तेल, 12-15 लहसुन की कलियां, 2 हरी मिर्च, 2 सूखी लाल मिर्च, दो चुटकी हींग. अब जान लीजिए साग बनाने का तरीका. आपको ये साग अगर बिल्कुल ट्रे़डिशनल तरीके से बनाना है तो मिट्टी की मटकी बेस्ट रहती है, जिसमें साग का स्वाद कमाल का आता है.

चना के साग की रेसिपी

  • सबसे पहले आपको बथुआ के मोटे डंठल तोड़कर साफ कर लेना है और इसी के साथ चना के साग को भी साफ कर लें और धोने के बाद काट लें.
  • मिट्टी के मटका नया है तो इसको नमक डालकर अच्छी तरह से धोकर साफ करें ताकि अंदर रेत, मिट्टी न रहे. अब इसमें चना का साग और बथुआ डालें साथ ही में नमक, लहसुन और हरी मिर्च एड करें. इसमें आधा गिलास पानी डाल दें.
  • साग जब अच्छी तरह पक जाए तो फिर लकड़ी की रई से इसको अच्छी तरह से घोट लें ताकि ये बिल्कुल चिकना हो जाए. इसके बाद इसमें आपको हरे मटर एड करने हैं.
  • बेसन या फिर मक्का का आटा पानी में घोलकर साग में डालें. इसके बाद मटर के दाने गल जाने तक साग को थोड़ी देर और पकाएं.
  • मक्का का आटा या फिर बेसन डालने से साग में एक बढ़िया थिकनेस आएगी और स्वाद भी सौंधा आता हैय अब बारी है साग में तड़का लगाने की.
  • आप चाहे तो ट्रे़डिशनली मिट्टी के बर्तन में ही तड़का लगा सकते हैं, या फिर आप किसी पैन में तड़का बनाकर सीधे साग में एड कर सकते हैं.
  • इसके लिए साग को किसी दूसरे बर्तन में निकाल लें और मटके में भी सरसों का तेल धुआं आने तक गर्म करें. अब इसमें सबसे पहले कटा हुआ लहसुन डालकर गोल्डन होने तक भूनें.
  • जब लहसुन भुन जाए तो इसमें सूखे लाल मिर्च को तोड़कर भून लें. सबसे लास्ट में हींग डालें और फिर तुरंत साग इसमें डालकर चला दें.
  • तड़का लगाने के बाद साग को तुरंत ढक देना है ताकि मसालों का सारा अरोमा अच्छी तरह से ऑब्जर्व हो जाए. अब गरमा गरम चना साग को चावल या फिर बाजरा, मक्का और चावल की रोटी के साथ परोसें.