Breaking News in Hindi

खाटू श्याम जन्मोत्सव: इस विशेष पूजा विधि से करें बाबा को प्रसन्न, मनोकामना पूर्ति के लिए जपें ये अचूक मंत्र

कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मानाया जाता है. आज कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है. आज देवउठनी एकादशी के साथ खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन भी मनाया जा रहा है. बाबा श्याम के जन्मदिन पर उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा करनी चाहिए. श्रद्धा भाव से खाटू श्याम की पूजा-अर्चना करने से बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो चलिए जानते हैं बाबा श्याम की पूजा विधि, मंत्र.

खाटू श्याम पूजा शुभ मुहूर्त (Khatu Shyam Puja Shubh Muhurat)

ब्रह्म और प्रातः सन्ध्या मुहूर्त तो बीत चुका है. अब अभिजित मुहूर्त- सुबह में 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा. ये मुहूर्त 11 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त- दोपहर 11 बजे से दोपहर 01 बजकर 34 मिनट रहेगा. गोधूलि मुहूर्त- दोपहर में 03 बजकर 54 मिनट से 04 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. सायाह्न सन्ध्या मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 54 से मिनट से शाम 05 बजकर 26 तक रहेगा. निशिता मुहूर्त- रात 11 बजकर 03 से मिनट से लेकर सुबह 12 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.

खाटू श्याम पूजा सामग्री (Khatu Shyam Samagri List)

  • श्याम बाबा की तस्वीर
  • अगरबत्ती और दीपक
  • गुलाब और गेदें के फूल
  • फूलमाला
  • कलश और शुद्ध जल
  • रोली, चंदन और चावल
  • मोली या कलावा
  • प्रसाद के लिए मिठाई और फल
  • खीर-चूरमा, मिश्री, पेड़ा

खाटू श्याम पूजा विधि (Khatu Shyam Puja Vidhi)

  • बाबा खायू श्याम की पूजा के लिए आप सुबह उठकर स्नान आदि कर लेना चाहिए.
  • इसके बाद पूजा स्थल को साफ करना चाहिए.
  • फिर पूजा स्थल पर खाटू श्याम की तस्वीर लगानी चाहिए.
  • फिर बाबा खायू श्याम के समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए.
  • रोली, चंदन और चावल से तिलक करना चाहिए.
  • बाबा को फूल माला पहनानी चाहिए. श्याम बाबा के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
  • बाबा की चालीसा पढ़नी चाहिए.
  • इसके बाद आरती कर भोग लगाना चाहिए और प्रसाद वितरित करना चाहिए.

खाटू श्याम पूजा मंत्र (Khatu Shyam Puja Mantra)

  • ॐ श्री श्याम देवाय नमः
  • ॐ श्याम देवाय बर्बरीकाय हरये परमात्मने
  • प्रणतः क्लेशनाशाय सुहृदय नमो नमः