Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
संकट में मुगलकालीन कुंडी भंडारा, कुंडी नंबर 35 धंसी, लिफ्ट बंद होने से टूरिस्ट निराश गांव दौड़ेगा 4G स्पीड में, मौसम की सटीक जानकारी से डिजिटल पेमेंट एक क्लिक में दूर एडवोकेट जनरल ऑफिस में मनमाने ढंग से नियुक्ति के आरोप, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब सागर का ऐतिहासिक किला लाखा बंजारा, यहां 7 महीने तक बंधक थे 370 अंग्रेज छतरपुर में वाटर फिल्टर प्लांट की लैब में कराई टेस्टिंग, घर-घर जाकर भी करें जांच छिंदवाड़ा में धुरंधरों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से पहुंच रहे कबड्डी खिलाड़ी पन्ना के महामती प्राणनाथ मंदिर में धर्म ध्वज की पूजा-अर्चना, परंपरा बहुत प्राचीन सीधी की अनामिका को मोहन यादव बनाएंगे डॉक्टर, रोती बैगा आदिवासी बिटिया की मुराद पूरी नर्मदापुरम में ईडी का एक्शन, रेत कंपनी के कर्मचारी के घर पर देर रात तक चली कार्रवाई वडोदरा का नया लैंडमार्क: 215 करोड़ की लागत, 30 हजार क्षमता; IND vs NZ सीरीज से पहले स्टेडियम की हर ड...

बार बार ठोकर खाने के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं कांग्रेसी

नेताओं की गुटबाजी से हेमंत सरकार परेशान

  • इरफान अंसारी दिल्ली दरबार हो आये

  • बंधु तिर्की और सुरेश बैठा एक मत है

  • हेमंत की राहुल गांधी से निकटता है

राष्ट्रीय खबर

रांचीः कांग्रेस यानी गुटबाजी और गुटबाजी के अंदर भी गुटबाजी, यह काफी पुरानी कहावत है। वर्तमान घटनाक्रम बताते हैं कि तमाम किस्म की ठोकरें खाने के बाद भी कांग्रेस के नेता अपनी इस बीमारी से छुटकारा नहीं पा सके हैं। इसी वजह से कांग्रेसी नेताओं की गुटबाजी का खामियजा हेमंत सरकार के काम काज पर दिख रहा है।

ताजी सूचना रिम्स के लिए कांके रोड में जमीन का लेना है। इसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का सकारात्मक रवैया है जबकि बंधु तिर्की और स्थानीय विधायक सुरेश बैठा जैसे नेता आदिवासियों को विस्थापित किये जाने के खिलाफ हैं। मौका भांपकर कुछ दूसरे लोग भी इस विवाद में घी डालने का काम कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश संगठन को चंगा करने की कोशिशों के बीच इस किस्म की गुटबाजी पर विराम नहीं लगा पा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी में अपना वजन दिखाने के मकसद से इरफान अंसारी ने दिल्ली का दौरा किया था। वहां उन्होंने पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल से भेंट की है। खबर है कि बरही के पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला भी उनके साथ थे। इस मुलाकात के विषय पर कोई औपचारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है पर राजनीतिक हल्के में इसे अपनी पहुंच का प्रदर्शन के तौर पर आंका जा रहा है।

दूसरी तरफ बंधु तिर्की और सुरेश बैठा जैसे लोग जमीनी स्तर पर काफी मजबूत है और जाहिर है कि उनके पास अपना जनाधार होने की वजह से वह मंत्रियों को अधिक भाव देने को तैयार नहीं है। इससे पार्टी के भीतर भी अजीब असमंजस की स्थिति बन गयी है।

सरकार के काम काज पर कांग्रेस के लोगों से मिलने जुलने पर भी हेमंत सोरेन को सोच समझकर फैसला लेना पड़ रहा है। गुरुजी यानी शिबू सोरेन के बीमारी की वजह से दिल्ली में होने के कारण वह दैनंदिन कामकाज पर कम ध्यान दे पा रहे हैं पर झारखंड के तमाम नेता वहां भी उनसे मिल रहे हैं और नेताओं की मुलाकात में राजनीतिक चर्चा होना आम बात है।

अब इस बातचीत के बीच ही कांग्रेसियों की आपसी सर फुटौव्वल की स्थिति से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाहक उलझना उनके लिए फालतू की परेशानी है। फिर भी लोग मानते हैं कि स्पष्ट बहुमत और राहुल गांधी से निकटता की वजह से वह इस मामले को दिल्ली में ही सुलझा लेने की कोशिश करेंगे।