नकली नोट के साथ गिरफ्तार मसीहुज़्ज़मा ने दी पूरी जानकारी
-
कई जिलों पर रख रही है निगरानी कर सकती है बड़ी कार्रवाई
-
एनआईए के टीम ने बेहतर व्यवहार कार्य कुशलता का परिचय दिया
-
मसीहुज़्ज़मा में 2005 में भीखनपुर मोहल्ले में ली थी जमीन
दीपक नौरंगी
भागलपुरः जाली नोट के अवैध कारोबार मामले में आतंकी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए की टीम बुधवार को भागलपुर पहुंची। जाली नोट मामले के मुख्य अभियुक्त नजरे सद्दाम के इशाकचक बरहपुरा स्थित घर पर एनआईए की टीम सुबह से ही पूछताछ कर रही है। नजरे सद्दाम के परिवार वालों से पिछले कई घंटे से पूछताछ जारी है।
देखें इसका वीडियो
पिछले साल सितंबर में नजरे सद्दाम सहित अन्य अभियुक्तों को मोतिहारी पुलिस ने नेपाल बॉर्डर के पास से भारी मात्रा में जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया था। इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम उर्फ मोहम्मद नक्शा के घर एनआईए विशेष टीम ने सुबह 6:15 बजे से लेकर 11:00 बजे तक करीब पांच घण्टे घर के हर एक रूम की जांच की और सद्दाम के तीन तले वाले रूम को हर तरह से जांच की और परिजनों से बेहतर तरीके से व्यवहार भी किया।
उनके परिजनों का कहना है करीब 130000 रुपया और दो मोबाइल अपने साथ केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ले गई। भागलपुर पुलिस के सहयोग से की छापेमारी, जाली नोट के साथ सितंबर में गिरफ्तार हुआ था। नजरे सद्दाम फिलहाल अभी जेल में है उसकी जमानत नहीं हुई है बुधवार के दिन एनआईए की टीम को कई दस्तावेज और मोबाइल फ़ोन मिले।
एनआईए की चार सदस्यीय टीम ने छापामारी की थी बताया जाता है कि एक टीम ने आरा जिले के सहार थाना क्षेत्र में व्यक्ति किया और छापामारी की है भागलपुर के भीखनपुर मोहल्ले में रिटायर शिक्षक के के दौरान एनआईए टीम ने करीब एक लाख करीब तीस हजार रुपए और दो मोबाइल की एक सूची बनाकर उनके परिवार को दी और एक प्रति अपने साथ भी ले गए बताया जाता है करीब पांच गाड़ी पुलिस ने सुबह मेरी की थी जिससे कि शहर में कई तरह की चर्चा होने लगी।