दरभंगा एसएसपी ने कहा कि इस्तीफा वाला पत्र पुलिस मुख्यालय भेज दिया है
-
निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा
-
महिला अफसर के फैसले से मची खलबली
-
उड़ीसा के मयूरभंज की रहने वाली है काम्या
दीपक नौरंगी
भागलपुरः बिहार की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी मानी जाने वाली काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद वह काफी चर्चा में हैं. दरभंगा एसएसपी ने काम्या मिश्रा के द्वारा दिया गया इस्तीफा वाला पत्र पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। काम्या मिश्रा अपने बेहतर कार्यों को लिए हर समय चर्चा में रही है, दरभंगा जिले जीतन सहनी हाईप्रोफाइल मर्डर कांड के जांच की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। उन्होंने खुद काफी मेहनत की कई अहम खुलासे में काम्या मिश्रा महत्वपूर्ण भूमिका रही है लेकिन अचानक इनका इस्तीफा देना बिहार आईपीएस में महकमें में खलबली मची हुई है। वह वर्तमान में बिहार के दरभंगा ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात हैं।
आपको बता दें कि काम्या मिश्रा ने महज पांच साल की पुलिस की नौकरी के बाद इस्तीफा देने का फैसला लेने का मुख्य कारण पारिवारिक और निजी कारण बताए गए। आईपीएस काम्या मिश्रा वर्ष 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह कहीं भी किसी राजनीतिक पार्टी से संपर्क में नहीं है ना ही राजनीतिक में जाना चाहती हैं। वह उड़ीसा के मयूरभंज की रहने वाली हैं।
संघ लोकसेवा आयोग यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए काम्या मिश्रा एक बेहतरीन उदाहरण हैं। उन्होंने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद इन्हें भाग्यशाली भी माना गया। काम्या ने यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की थी। उनकी पढ़ाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काम्या ने पहली बार ही यूपीएससी की परीक्षा दी और प्री, मेंस से लेकर इंटरव्यू तक सब क्लियर करके आईपीएस बन गईं। काम्या मिश्रा को हिमाचल कैडर अलॉट हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्रांसफर बिहार कैडर में ले लिया।
अब काम्या मिश्रा ने त्यागपत्र पत्र में अपना व्यक्तिगत व पारिवारिक कारण बताया है। काम्या मिश्रा ने यह भी बताया है कि यह फैसला इतना आसान नहीं है लेकिन वह परिवार को समय नहीं दे पा रही थीं। जिसकी वजह से उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा। लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन में एक महिला आईपीएस पदाधिकारी का इस तरह से इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है।