Breaking News in Hindi

हमलोग विजय को पचाना जानते हैं : मोदी

अब मोदी की गारंटी नहीं यह राजग का महाविजय है


  • गनीमत है कि चुनाव में ईवीएम जिंदा है

  • भारतीयों को कठिनाई से मुक्ति दिलाना है

  • नीतीश कुमार ने मोदी के चरण स्पर्श किये


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन द्वारा लोकसभा चुनावों में भाजपा की हार के दावे पर आज पलटवार किया और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सच्चे अर्थों में भारत की आत्मा है और अगले दस साल में राजग देश में विकास एवं सुशासन के नये अध्याय लिखेगा। श्री मोदी ने संविधान सदन (पुरानी संसद) के केन्द्रीय कक्ष में राजग के सभी घटक दलों के नवनिर्वाचित सांसदों की संयुक्त बैठक में राजग का नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन में कहा कि वह मानते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के जो नतीजे हैं अगर हर पैरामीटर पर देखेंगे तो दुनिया ये मानती है और मानेगी कि ये राजग का महाविजय है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। 2014, 2019, 2024 में मिलाकर कांग्रेस को जितनी सीटें मिली हैं, उससे ज्यादा हमें इस चुनाव में मिली हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों का एक परिणाम यह भी है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) जिंदा है। उन्होंने कहा, चार जून के पहले ये लोग ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए। मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए… ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है। श्री मोदी ने अपनी उपलब्धियों के साथ अगले कार्यकाल के लिए लक्ष्यों की भी चर्चा की और कहा, मैंने पहले भी कहा है कि मेरा पल-पल देश के नाम है, मेरा पल-पल आपलोगों के नाम है, मैं 24/7 मौजूद हूं। हमें मिलकर के देश को आगे बढ़ाना है। मेरा जीवन एक ही मिशन पर केन्द्रित है- 140 करोड़ भारतीयों को हर कठिनाई से मुक्ति दिलाने का।

श्री मोदी दोपहर बारह बजे संविधान सदन पहुंचने पर भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, श्री प्रल्हाद जोशी, श्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनकी अगवानी की और केन्द्रीय कक्ष लेकर आये। केन्द्रीय कक्ष ने श्री मोदी ने सबका अभिवादन किया और सांसदों ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सबसे पहले श्री नड्डा ने स्वागत भाषण दिया जिसके बाद श्री राजनाथ सिंह ने श्री मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा। श्री सिंह ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे पास श्री मोदी जैसा संवेदनशील एवं जनकल्याणकारी नेता है जो दुनिया में किसी के पास नहीं है। उन्होंने भारत की दशा, दिशा एवं मनोदशा में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है। उनमें ना केवल भारत को बल्कि पूरे विश्व को नयी दिशा देने का सामर्थ्य है। उनके नेतृत्व में भारत सदियों के लिए खुद को मजबूत बनाने के लिए अग्रसर है। श्री अमित शाह और श्री नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

श्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने भाषण में कहा कि हम इस समय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय के बीच में हैं जिसे 10 वर्ष पूर्व श्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया था। वह भारत को एक वैश्विक महाशक्ति बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसका पूरा श्रेय श्री मोदी को जाता है। हमें पूरा विश्वास है कि उनके विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को हम हासिल करने में कामयाब होंगे। भारतीय लोग वैश्विक आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। जन शासन हो या कारपोरेट शासन, भारत दुनिया का मार्गदर्शन करेगा। श्री मोदी के नेतृत्व में भारत गरीबी मुक्त देश बनेगा। यह श्री मोदी के लिए भी संभव है।

श्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण के बाद भावुकता में श्री मोदी के चरण स्पर्श किये तो प्रधानमंत्री भी भावुक दिखे। श्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार विपक्ष के जो लोग चुनाव जीत पाये हैं, अगली बार वे सब हारेंगे। वे सब बिना मतलब की बात करते हैं। आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया। उन्होंने राजग के गठबंधन की मजबूती का दावा करते हुए कहा कि जितने लोग इस बैठक में हैं, सब मिल कर साथ रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.