-
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से बचाव अभियान में जाने को कहा
-
रेल मंत्रालय ने जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की
भूपेन गोस्वामी
गुवाहाटी: मिजोरम के आइजोल जिले में सैरांग इलाके में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब 100 मीटर ऊंचा निर्माणाधी रेलवे पुल ढह गया। इस हादसे में कम से कम 24 मजदूर मारे गए जबकि 12 अन्य मजदूर लापता हो गए । मृतकों में ज्यादातर पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मारे गए श्रमिकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आइजोल से लगभग 21 किलोमीटर दूर सै सैरांग में 100 मीटर ऊंचा रेलवे पुल ढह गया। राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने अब तक 12 शवों की पहचान कर ली है। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि हादसे में मारे गए मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पुकुरिया, इंग्लिश बाजार और मानिकचक के रहने वाले थे।
सैरांग में हुए हादसे पर शोक जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मृतकों के शवों लाने की व्यवस्था की गई है। हादसे के बाद पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) लालबियाकथांगा खियांगते ने बताया, मलबे से अब तक 24 शव बाहर निकाले जा चुके है जबकि 12 मजदूर अभी भी लापत हैं। अधिकारियों ने बताया कि बचाव एवं राहत कार्य अभी भी जारी है।
क्रेन गिरने के कारण हुआ हादसा- रेलवे
रेलवे की ओर से बताया गया है कि ‘गैन्ट्री’ एक तरह से क्रेन के गिरने के कारण ये हादसा हुआ है । घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। बता दें कि इस पुल का निर्माण भैरवी-सैरांग नई रेलवे लाइन परियोजना के तहत किया जा रहा था। इस परियोजना के तरहत 130 पुलों का निर्माण होता है जिसमें ये एक पुल था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मिजोरम में हुए हादसे की जानकारी मिलने से काफी दुखी हूं। मैं उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हादसे में अपनो को खोया है। हादसे में प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 24 अगस्त को कहा कि मिजोरम में एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के ढहने से कई लोगों की मौत की दुखद खबर से वह बहुत दुखी हैं। राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव मदद करने की भी अपील की।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मिजोरम में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के गिरने से कई लोगों की मौत की दुखद खबर से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव प्रयासों में हर संभव मदद प्रदान करने का आग्रह करता हूं।
रेल मंत्रालय ने मिजोरम में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढहने के कारणों की जांच के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस बीच, तीसरे दिन भी बचावकर्मी लापता शव की तलाश में पुल के मलबे में जुटे हैं।
रिकॉर्ड अभी भी 24 लोगों की मौत, 14 घायल और 12 लापता है। दूसरी ओर, सभी बरामद शवों को एम्बुलेंस द्वारा घर भेज दिया गया, दो घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहले ही घर भेज दिया गया है जबकि एक अस्पताल में रहता है।