Breaking News in Hindi

राहुल गांधी पर टिप्पणी कर फंस गये भाजपा नेता

  • फिल्म में दिखी थी वहां की शानदार सड़क

  • इसे वर्ष 2009 में रिलीज किया गया था

  • पवन खेड़ा ने कहा टेंडर पेपर दिखाओ

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लद्दाख के कारदुंग ला दर्रे का दौरा किया। लेह से लगभग 40 किलोमीटर दूर और श्योक और नुब्रा घाटियों के प्रवेश द्वार, उच्च ऊंचाई वाले पहाड़ी दर्रे पर बाइक की सवारी करते समय उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। यह दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़कों में से एक है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केरल के वायनाड से सांसद श्री गांधी गुरुवार को लद्दाख पहुंचे और उनके 25 अगस्त तक वहां रहने की उम्मीद है। कई सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में, कांग्रेस नेता अन्य बाइकर्स के साथ खारदुंग ला पहुंचते और उनके साथ फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच प्योगौंग झील तक जाने के उनके वीडियो पर कई भाजपा नेताओं ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में बनी इस सड़क को दिखाने के लिए ही सही राहुल गांधी का धन्यवाद। इसी बात पर सोशल मीडिया पर अनेक यूजर्स ने भाजपा नेताओँ को इस बात की याद दिला दी कि यह सड़क पहले भी हिंदी फीचर फिल्म थ्री इडियट्स में दिखायी गयी थी। इसी बात पर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेडा ने भाजपा नेताओं से इस सड़क के निर्माण का टेंडर पेपर दिखाने का मांग कर दी। उनके मुताबिक इस पेपर से ही स्पष्ट हो जाएगा कि यह किसके शासनकाल की देन है।

राहुल गांधी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक फोटो कैरोसेल में स्थानीय लोगों के साथ श्री गांधी की बातचीत, लद्दाख के पहाड़ी इलाके में ड्राइविंग और कुछ गिटारवादकों को प्रोत्साहित करने के स्नैपशॉट हैं। अपने प्रवास के दौरान वह कारगिल मेमोरियल का दौरा करेंगे और युवाओं से बातचीत करेंगे। श्री गांधी 25 अगस्त को 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी)-कारगिल चुनाव की बैठक में भी भाग लेंगे।

भाजपा द्वारा इस सड़क का श्रेय लिये जाने के बाद लोगों ने बताया कि अमीर खान की सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स 25 दिसंबर 2009 में रिलीज हुई थी। लद्दाख की पैंगोंग झील ही वह जगह जहां आमिर खान, करीना कपूर के साथ 3 इडियट्स का अंत फिल्माया गया था इसके जरिए बताया गया है कि दरअसल भाजपा जिस सड़क को बनाने का श्रेय लेने का दावा कर रही है, उस सड़क को लोग वर्ष 2009 में भी देख चुके हैं और तब यह भाजपा सरकार की देन नहीं थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.