Breaking News in Hindi

“परमाणु हथियार” से मच्छरों पर नियंत्रण का अभियान

  • विकिरण के जरिए नर मच्छरों पर प्रयोग

  • मच्छरों की आबादी रोकने का नया तरीका

  • पहले भी इसका सफल परीक्षण हो चुका है

बुएनस एयरेसः परमाणु हथियार का अर्थ एटम बम मत समझ लीजिए। यह दरअसल परिहास में लिखा गया शब्द है। लेकिन अर्जेटीना में इस परमाणु ऊर्जा का उपयोग अब मच्छरों की आबादी को नियंत्रण करने के लिए किया जाने वाला है।

विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी मेसी इसी देश के नागरिक हैं। मेसी का देश अर्जेंटीना पिछले कुछ सालों से डेंगू के गंभीर संक्रमण से जूझ रहा है. उस देश की सरकार द्वारा मच्छरों को मारने के लिए कितने कदम उठाए गए हैं। अर्जेंटीना ने मच्छरों को स्टरलाइज़ करने के लिए परमाणु विकिरण का उपयोग करने का निर्णय लिया है।

इस दक्षिण अमेरिकी देश में इस साल 41,000 लोग डेंगू और अन्य मच्छर जनित संक्रमणों से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले 2020 में और इससे पहले 2016 में भी देश में डेंगू का कहर था। अर्जेंटीना के नेशनल एटॉमिक एनर्जी कमीशन में बायोलॉजिस्ट मारियानेला गार्सिया ने कहा, ‘जिस तरह से हमारे देश और पूरी दुनिया में मौसम और जलवायु में बदलाव हो रहा है, जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है, मच्छर ज्यादा से ज्यादा फैल रहे हैं।

संक्रमण ज्यादा फैल रहा है। 2016 के भयानक संक्रमण के बाद अर्जेंटीना ने मच्छरों को मारने के लिए परमाणु हथियारों के प्रयोग का प्रयोग शुरू किया। सफल प्रयोग के बाद उन्होंने हर हफ्ते 10,000 एडीज मच्छरों की नसबंदी करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि यह संख्या बढ़ाकर 50 हजार की जाएगी।

शोधकर्ताओं ने कहा कि निष्फल मच्छरों को नवंबर में छोड़ा जाएगा। गार्सिया ने कहा, आणविक ऊर्जा का उपयोग करके नर मच्छरों को निष्फल किया जा रहा है। इसके बाद इन्हें खेत में यह देखने के लिए छोड़ दिया जाता है कि मादा मच्छर से मिलन के बाद ये अंडे देती हैं या नहीं।

अभी तक हम छोटे स्तर पर इसका परीक्षण करने में सफल रहे हैं। नवंबर से मच्छरों की सही मायने में छुट्टी हो जाएगी। हमें उम्मीद है कि इस तरह हम मच्छरों की इन प्रजातियों को खत्म करने में कामयाब होंगे। अर्जेंटीना में एडीज मच्छर के कारण डेंगू ने गंभीर रूप ले लिया है। लोग घर में ही बुखार, सिर दर्द, उल्टी, थकान से परेशान हैं। सरकार को उम्मीद है कि अगर परमाणु ऊर्जा के व्यापक उपयोग से मच्छरों की नसबंदी में तेजी लाई जाए तो यह समस्या अगले कुछ वर्षों में हल हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.