रूस ने कहा परमाणु ऊर्जा संयंत्र नहीं छोड़ेंगे
यूक्रेन का आरोप कड़ाके की ठंड को हथियार बना रहा है रूस

मॉस्कोः रूस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि झापोरिझिया परमाणु बिजली संयंत्र को वह अपने अधीन रखेगा। इस क्रम में पास के शहर इनेहोडार पर भी रूसी सेना मौजूदगी रहेगी। क्रेमलिन की तरफ से औपचारिक तौर पर इस बात का एलान कर दिया गया है। यह एलान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता डिमित्री पेसकोव द्वारा किया गया है।
यह एलान तब हुआ है जबकि यूक्रेन की तरफ से यह दावा किया गया था कि इस परमाणु संयंत्र में मौजूद रूसी सेना अपना डेरा समेट रही है। रूस ने साफ दिया है कि वहां पर इस संयंत्र की स्थायी सुरक्षा के प्रबंध किये जा चुके हैं। इससे पहले ही राष्ट्रपति पुतिन ने साफ कहा था कि अभी जो कार्रवाई रूस को करनी पड़ी है, यह कार्रवाई वर्ष 2014 में ही की जानी चाहिए थे।
पूर्व की गोलीबारी में इस परमाणु संयंत्र के जिन हिस्सों को नुकसान पहुंचा था, उनकी मरम्मत का काम भी चल रहा है। रूसी सेना ने इसके चारों तरफ सुरक्षा चौकियों की स्थापना की है तथा संयंत्र के चारों तरफ ऊपर भी रूसी सैनिक तैनात किये हैं। रूस की तरफ से कहा गया है कि इस संयंत्र के चारों तरफ रूसी सेना ने अपना मोर्चा बना लिया है।
यूक्रेन का आरोप है कि इस स्थान से भी यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल दागे जा रहे हैं। यूक्रेन की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस परमाणु संयंत्र के अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों में भी रूस ने विस्फोटक एकत्रित कर रखे हैं। इनमें उस संयंत्र के एक टरबाईन का कक्ष भी है।
यूक्रेन पर हमला जारी रहने के बीच ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि दरअसल मौसम को भी रूसी सेना हथियार बना रही है। लगातार बिजली गुल होने की वजह से इस कड़ाके की ठंड में लोग परेशान हो रहे हैं। अनेक इलाकों से लोगों को मजबूरी में चले जाना पड़ा है। जिस शहर खेरसोन को रूसी सेना छोड़ गयी है, वहां भी कोई सुविधा नहीं होने की वजह से लोग अन्यत्र चले जाने पर विवश हुए हैं।