गुड न्यूजपर्यटनमध्यप्रदेशमुख्य समाचारराजनीतिशिक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के शिक्षा सुधार की तारीफ की, कहा

विज्ञापन पर पैसा लुटाए बिना ऊंची छलांग लगायी

  • संकेत में केजरीवाल की सरकार को घेरा

  •  17वें से पांचवे पायदान पर पहुंचा राज्य

  • ऐसे प्रयास को मोदी ने मौन साधना बताया

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसी का नाम लिए बगैर कुछ प्रदेशों की सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने बिना शोर मचाए और विज्ञापनों पर एक भी पैसा लुटाए बगैर शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ऊंची छलांग मारी है और ऐसी सफलता के लिए शिक्षा के प्रति भक्तिभाव की सर्वाधिक आवश्यकता है।

श्री मोदी ने यहां आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के लगातार प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे में शिक्षा की गुणवत्ता के क्षेत्र में सत्रहवें पायदान से छलांग लगाते हुए पांचवें पायदान पर अपना स्थान बनाया है।

प्रदेश ने ये इतनी बड़ी उपलब्धि बिना शोर मचाए और बिना विज्ञापनों पर पैसा खर्च करते हुए हासिल की है। चुपचाप ऐसे कार्यों के लिए समर्पण और शिक्षा के प्रति भक्तिभाव की आवश्यकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र की इस मौनसाधना के लिए प्रदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और सरकार बधाई के पात्र हैं। श्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में 22 हजार 400 से ज्यादा शिक्षक पदों पर नियुक्तियां हुई हैं। कुल नई भर्तियों में से आधे आदिवासी क्षेत्रों में नियुक्त होंगे, जिसका सर्वाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने में शिक्षकों की अहम भूमिका होने वाली है और शिक्षक कभी भी अपने भीतर के विद्यार्थी को मरने न दें क्योंकि यही उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास और भारतीय मूल्योंं के संवर्धन के लिए नई शिक्षा नीति लागू की गई है।

इसे प्रभावी रूप से लागू करने में शिक्षकों की भूमिका बहुत अहम है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी माता और शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे आप लोगों के हृदय में आपके शिक्षक बसे हुए हैं, वैसे ही आप लोग भी विद्यार्थियों के हृदय में बसने का प्रयास करें। शिक्षकों की दी गई शिक्षा देश का भविष्य संवारेगी।  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वे अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देते। साथ ही उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों से भी यही अपेक्षा करते हुए कहा कि यही गुण उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज उद्घाटन किया । श्री मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंंिसग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इसे जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां भारती की वंदना करने वाली राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है और दिल्ली कैंट-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस से, जयपुर-दिल्ली आना-जाना और आसान हो जाएगा। यह ट्रेन, राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी बहुत मदद करेगी। तीर्थराज पुष्कर हो या फिर अजमेर शरीफ, आस्था के ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंचने में भी अब श्रद्धालुओं को ज्यादा आसानी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button