Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

जयराम रमेश ने सीबीआई को लिखा पत्र, अमित शाह को तलब करें

पूर्वोत्तर संवाददाता

गुवाहाटी : विधानसभा चुनाव से पहले मेघालय की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सरकार के खिलाफ गृह मंत्री द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई को पत्र भेजा गया है।

पत्र में सीबीआई को इन आरोपों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को समन जारी करने के लिए कहा गया है।सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को लिखे पत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि शाह से पूछताछ करना जरूरी था क्योंकि कुछ समझाए न जा सकने वाले कारणों के चलते वे (शाह) उस सूचना पर कार्रवाई करने में असफल रहे, जिसके आधार पर उन्होंने यह आरोप लगाए थे।

अपने पत्र में रमेश ने कहा कि शाह ने 17 फरवरी 2023 को एक रैली के दौरान मेघालय की एनपीपी सरकार को ‘देश की सबसे भ्रष्ट सरकार’ करार दिया था। बता दें कि विधानसभा चुनाव में एनपीपी इस बार फिर विजयी हुई है और सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा भी शामिल है।

रमेश ने लिखा कि गृह मंत्री के तौर निश्चित रूप से उनकी पहुंच उन जानकारियों और तथ्यों तक होगी, जिससे वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे. कुछ न बताई जाने वाली वजहों से गृह मंत्री, जो भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, तत्कालीन मेघालय सरकार के भ्रष्ट आचरण और कृत्यों के बारे में मिली जानकारी को लेकर कार्रवाई करने में विफल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि यह कदम कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को श्रीनगर में उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कथित यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद उठाया गया है।

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस गांधी के आवास पर भी पहुंची थी, जिसे विपक्षी दलों ने धमकाने और प्रतिशोध की कार्रवाई’ कहा था। इस नोटिस का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने पुलिस कार्रवाई को अभूतपूर्व बताया था और सवाल किया था कि कहीं इसका संबंध उनके द्वारा संसद के भीतर और बाहर अडानी विवाद को लेकर अपनाए गए रवैये से तो नहीं है।