पलामूबयानमुख्य समाचारराजनीति

पूरे झारखंड में खनिज संपदा की लूट मची हुई हैः मेहता

भाकपा नेता और पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की प्रेस वार्ता

  • लूट में पलामू का नंबर सबसे आगे

  • नौडीहा के मामले का भी उल्लेख हुआ

  • पार्टी अवैध लीज पर आंदोलन भी करेगी

राष्ट्रीय खबर

मेदिनीनगरः स्थानीय परिसदन भवन में आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, वरिष्ठ वामपंथी नेता सूर्यपत सिंह ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में खनिज संपदा ओं की लूट मची हुई है, जिसमें पलामू जिला सबसे एक नंबर में है।

यहां पत्थर खनन का लूट मचा हुआ है। जिसमें सरकारी भूमि वन विभाग की भूमि , गैरमजरूआ भूमि, गरीबों की खतीनानी भूमि को भी बिना ग्रामसभा किए लीज पर दिया जा रहा। पलामू जिला के नौडीहा बाजार अंचल के ग्राम कुहकू कला में खतियानी रैयत के भूमि पर लीज दे दिया है जिस पर अभी मुकदमा भी चल रहा है।

तीन घरों को ध्वस्त कर दिया गया और घर के अंदर ही सारा सामान दब गया फिर भी अभी तक उन लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। यहां तक की लीज के जमीन के पास ही दो -दो जलाशय योजना भी सरकार के द्वारा बना हुआ है फिर भी लीज मिल जाना सरकारी तंत्र और बड़े पदाधिकारियों की मिलीभगत है।

पूरे पलामू जिला में नौडीहा बाजार ,छतरपुर ,हरिहरगंज रामगढ़ चैनपुर इलाकों में लूट मचा हुआ है लीज धारण करने के लिए ग्राम सभा करने के बाद 80% ग्रामीणों की होना सहमति होना आवश्यक है  लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं हुआ।

माननीय हाईकोर्ट पलामू जिला में अवैध लीज पर खनन की जांच करने के लिए सरकार के पदाधिकारियों को प्रतिनिधि बनाया है हम माननीय हाईकोर्ट का सम्मान करते हैं जांच करें और उत्खनन को रद्द कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें  लेकिन साथ ही साथ यह मांग करते हैं कि इसकी जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सेवानिवृत्त पदाधिकारी से करनी चाहिए।

क्योंकि कहीं न कहीं इस सब में सरकारी तंत्र की भी मिलीभगत है और ऐसी स्थिति में यह जांच भी संदेह के घेरे में होगा। और उसी के तहत पैसा का खेल मचा हुआ  है ,झारखंड मैं बालू का भी लूट मचा हुआ है। बालू को टेंडर सरकार अभिलंब करें या ग्रामसभा को उसकी जिम्मेदारी दे

पलामू एसपी नौडीहा बाजार मामले में अभिलंब लीजधारक अपराधियों पर एफ आई आर दर्ज कर परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करें। और उपायुक्त पलामू अवैध तरीके से लिया गया लीज को रद्द करे अन्यथा 18 तारीख के बाद उपायुक्त पलामू के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे।

और 14 अप्रैल से पूरे झारखंड में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी गांव गांव घूम घूम कर लोगों को गोलबंद कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह, नगर सचिव सुरेश ठाकुर, नौजवान संघ के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,नसीम राइन, सोनू अहमद,बिजय कुमार ठाकुर,आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button