हजारीबागः सहारा इंडिया के जमाकर्ताओ ने संयुक्त ऑल इंडिया जान आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर टेल एक दिनी भूख हड़ताल समाहरणालय के समीप आयोजित किया गया
भूख हड़ताल सहारा कंपनी के द्वारा पीड़ित को जमा पैसा वापस नहीं देने को लेकर किया गया जानकारी देते हुएपशुराम चौरसिया ने बताया कि यह आंदोलन आज पुरे राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है
पैसे नहीं मिलने की वजह से कई बीमार अभिकर्ता और निवेशक की जान चली गई। दवाई के अभाव रहा परंतु सहारा से पैसा नहीं दिया गया और उनका निधन हो गया फिर भी सहारा तरह तरह की बहानेबाजी बना रही है।
परन्तु भुगतान नहीं किया जा रहा। अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम जमाकर्ताओं का क्या होगा कही से कोई आसा नजर नहीं आ रहा मजबूरन आज हम लोगो को सड़क पर उतर कर भूक हड़ताल करने को मजबूर हो गए है उन्होंने बताया की हमारी समस्या को ले कर नहीं केंद्र सरकार कोई सकारात्मक एकदम उठा रही है और नहीं राज्य सरकार।