Breaking News in Hindi

मामा के इलाके में मोदी को फिर दी चुनौती

  • मनीष और सत्येंद्र का काम बड़े साब को पसंद नहीं

  • आम जनता को सब कुछ अपनी आंखों से दिख रहा

  • यह वह राज्य है, जहां सरकार खरीदी जाती है

राष्ट्रीय खबर

भोपाल: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में बैठी सरकार को अपनी पार्टी का भ्रष्टाचार बिल्कुल दिखायी नहीं देता और विरोधियों के प्रति बेवजह कार्रवाई की जाती है। उन्होंने मामा यानी शिवराज सिंह चौहान के राज्य की राजधानी में इस घोषणा के साथ ही भाजपा को चुनावी चुनौती दे डाली।

श्री केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, जिसमें पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थित थे।  श्री केजरीवाल ने कहा कि श्री सिसोदिया और श्री जैन ने उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए। इनकी सराहना सब लोग कर रहे हैं, लेकिन बड़े साब को यह सब रास नहीं आया और इन दोनों नेताओं को जेल में डाल दिया गया।

आप ने दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बना ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में 14 प्रतिशत वोट हासिल किए। इसलिए केंद्र सरकार में बैठे नेता आप और उसके नेताओं पर कीचड़ उछालने की राजनीति कर रहे हैं। इसी के तहत उसके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति विरोधी दल के नेताओं को प्रलोभन देने की है और जो उसे स्वीकार नहीं करता है, उसे केंद्रीय एजेंसियों की मदद से डराया धमकाया जाता है।  लेकिन आप सड़कों पर संघर्ष, धरना प्रदर्शन करके बनी है। वह इन चीजों से डरने वाली नहीं है तथा और मजबूत बनकर निकलेगी।

श्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में अनेक बड़े बड़े घोटाले हुए। इन घोटालों की जानकारी सबको है, लेकिन यहां के एक भी नेता को जेल नहीं भेजा गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की यह नीति बन गयी है कि भाजपा में रहने वाला कोई कितना ही भ्रष्टाचार या घोटाला करे, उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी और यदि कोई विरोधी दल का नेता उनके साथ नहीं आए, तो उनके खिलाफ फर्जी मामलों में ही कार्रवाई की जाए।

श्री केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में आप की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया और कहा कि मध्यप्रदेश में भी जनता भाजपा और कांग्रेस के त्रस्त हो चुकी है। दोनों ही दल बारी बारी से इस राज्य में राज कर अपने हित साध रहे हैं और आम जनता ठगी सी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए अब आने वाले चुनाव में आप राज्य के लोगों के समक्ष विकल्प बनेगी।

उन्होंने कहा कि आप ने राज्य के सिंगरौली नगर निगम के महापौर का चुनाव जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराके ट्रेलर दिखाया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी पिक्चर दिखाएगी।

इस राज्य में भी नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं बेहतर तरीके से महैया करायी जाएंगी। श्री केजरीवाल ने कांग्रेस और उसके नेताओं को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उसके विधायक बिकने के लिए तैयार से नजर आते हैं। मध्यप्रदेश में भी जनता कांग्रेस को वोट देती है और सरकार कुछ दिन बाद फिर से भाजपा की बन जाती है।

इसका आशय यह है कि जनता बदलाव चाहती है, लेकिन दोनों ही दल बारी बारी से सत्ता में रहकर जनता को लूटने का कार्य करती है।  इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी दोनों ही दलों के नेताओं को निशाने पर लिया और कहा कि श्री मोदी को अपने कुछ उद्योगपति मित्रों के हितों की ही चिंता रहती है।

इसलिए देश के प्रमुख और प्रतिष्ठित संस्थानों को बेचकर इन्हीं के हवाले करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पंजाब में एक वर्ष पुरानी आप सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र किया और कहा कि मध्यप्रदेश में भी आप को मौका मिलने पर बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी आदि काफी कम दर पर या नि:शुल्क मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.