राज काजशिक्षा

गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज में पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग

अभिभावकों ने रखी अपनी राय, प्रबंधन ने सुझावों को आत्मसात करने का दिया भरोसा

हजारीबागः गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में गुरुवार को पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग हुई। इसमें अभिभावकों ने अपनी राय रखी। इस पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से उनके सुझावों को आत्मसात करने का भरोसा दिया गया।

अभिभावक अजय मिश्रा ने इस कॉलेज के सभी गतिविधियों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि उनके परिवार के सात लोगों ने गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से बी.एड. की ट्रेनिंग ली और सभी आज नौकरी में हैं।

क्लेमेंट टुडू ने कहा कि 2007 से पहले वह सोचते थे कि अगर यहां बीएड कॉलेज होता, तो उन्हें अपने बच्चे को बाहर नहीं भेजना पड़ता। गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज ने उनका और उनके बच्चों का सपना पूरा किया।

अन्य अभिभावकों ने भी कॉलेज की गुणवत्ता आधारित प्रशिक्षण व विभिन्न गतिविधियों को सराहा और यहां अपने बच्चों के नामांकन पर खुशी जाहिर की।

मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने समीक्षात्मक मंथन करते हुए संस्थान और प्रशिक्षुओं से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं और गतिविधियों की जानकारी दी। अभिभावकों से प्रशिक्षण के दौरान बच्चों पर निगाह रखने और प्रशिक्षुओं को नियमित कक्षाएं करने की बात कही।

उन्होंने कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों, पाठ्यक्रम, परीक्षा, प्राप्त होने वाले अंक, प्लेसमेंट सेल समेत जीवन में अनुशासन की भूमिका के बारे में विस्तार से समझाया। इससे पहले विषय प्रवेश कराते हुए सचिव मिथिलेश मिश्र ने कहा कि यह महाविद्यालय अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है।

उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया। कहा कि शिक्षक वही बन सकते हैं, जिनमें बच्चों के मनोभाव को पढ़ने की क्षमता हो और यही बातें इस कॉलेज में प्रशिक्षुओं को सिखाई जाती हैं।

प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि बच्चों के पहला शिक्षक अभिभावक होते हैं। ऐसे में प्रशिक्षुओं के भविष्य निर्माण में अभिभावक, मार्गदर्शक और कॉलेज प्रबंधन का अहम योगदान होता है। मंच संचालन सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि और धन्यवाद ज्ञापन पुष्पा कुमारी ने किया।

मौके पर विभागाध्यक्ष महेश प्रसाद सहायक प्राध्यापक अशोक कुमार सिन्हा, डॉ पुष्पा कुमारी, लीना कुमारी, दीपमाला, अब्राहम धान, छोटीलाल प्रसाद, एसएस मैती, गुलशन कुमार, जगेश्वर रजक, अनिल कुमार, कश्यप कुणाल, दशरथ कुमार, कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, दिलीप कुमार सिंह, अंजन कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button